महिला क्रिकेटर्स को अब पुरुषों के बराबर मिलेगी प्राइज मनी, ICC का ऐलान

महिला क्रिकेटर्स के लिए आज (13 जुलाई) का दिन काफी ऐतिहासिक है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने महिला खिलाड़ियों को एक सुनहरा गिफ्ट दिया है. आईसीसी ने ऐलान किया है अब से ICC के सभी टूर्नामेंट में महिलाओं को भी पुरुषों के बराबर ही प्राइज मनी मिलेगी. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने भी ट्वीट कर आईसीसी के इस फैसले पर खुशी जताई है.

यह फैसला साउथ अफ्रीका के डरबन में हुई आईसीसी की वार्षिक बैठक में लिया गया है. समान प्राइज मनी देने की शुरुआत अगले टी20 वर्ल्ड कप से हो सकती है. समान प्राइज मनी को लेकर काफी समय से बात भी चल रही थी, मगर इस बार की आईसीसी बैठक में इस पर मुहर भी लग गई.

2017 से महिला क्रिकेट को मजबूत करने का काम जारी

आईसीसी के चेयरमैन ग्रेग बार्कले ने कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट में पुरुष और महिला क्रिकेटर्स को अब समान रूप से प्राइज मनी दी जाएगी. इस फैसले से मुझे बेहद खुशी हुई है. यह हमारे खेल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण पल है.

𝐒𝐭𝐚𝐫𝐭 𝐨𝐟 𝐚 𝐧𝐞𝐰 𝐝𝐚𝐰𝐧. 𝐀𝐧 𝐞𝐫𝐚 𝐨𝐟 𝐞𝐪𝐮𝐚𝐥𝐢𝐭𝐲 & 𝐞𝐦𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫𝐦𝐞𝐧𝐭

I am thrilled to announce that a major step towards gender parity & inclusivity has been undertaken. The prize money at all @ICC events will be same for men & women. Together we grow.…

— Jay Shah (@JayShah) July 13, 2023

बार्कले ने कहा, ‘हम महिला क्रिकेट को मजबूत करने के लिए 2017 के बाद से ही काम कर रह रहे थे. हर साल महिलाओं के टूर्नामेंट में हमने लगातार प्राइज मनी को बढ़ाया ताकी समान वेतन की ओर चल सकें. अब से ICC महिला वर्ल्ड कप और पुरुष वर्ल्ड कप जीतने पर दोनों को समान ही प्राइज मनी मिलेगी. टी20 वर्ल्ड कप और अंडर-19 के लिए भी यही बात लागू होगी.’

आईसीसी इवेंट में महिला-पुरुष प्राइज मनी में अंतर

इस फैसले से पहले महिलाओं और पुरुषों के आईसीसी टूर्नामेंट के प्राइज मनी में काफी अंतर था. 2019 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड टीम चैम्पियन बनी थी, तब उसे बतौर प्राइज मनी 28.4 करोड़ रुपये मिले थे. जबकि उपविजेता रही न्यूजीलैंड टीम को 14.2 करोड़ रुपये मिले थे.

जबकि महिलाओं के 2022 वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम चैम्पियन बनी थी. तब उसे बतौर प्राइज मनी सिर्फ 9.98 करोड़ रुपए मिले थे. जबकि उपविजेता रही इंग्लैंड टीम 4.53 करोड़ मिले थे.

Previous articleSL-A Vs BAN-A Emerging Asia Cup 2023 ODI Match No 1 Livestreaming Details: When And Where To Watch Sri Lanka ‘A’ Vs Bangladesh ‘A’ Emerging Asia Cup 2023 Match In India?
Next articleभास्कर अपडेट्स:लखनऊ में सिलेंडर फटने से घर में आग लगी; एक युवती की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here