शादी में 'भड़काऊ' ड्रेस पहनकर पहुंची महिला, हुई ट्रोल, PHOTOS वायरल

शादी समारोह में सज-धज कर जाना आम बात है. एक महिला ने भी ऐसा किया. लेकिन मेहमानों को उसकी ड्रेस बिल्कुल भी पसंद नहीं आई. सोशल मीडिया पर उसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लोगों ने महिला के कपड़ों को ‘भड़काऊ’ और ‘अश्लील’ बताया है. काफी सारे यूजर्स ने उसे ट्रोल किया है. 

ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट ‘डेली स्टार’ के मुताबिक, महिला की तस्वीरें फेमस फेसबुक ग्रुप ‘That’s It, I’m Wedding Shaming’ पर शेयर की गई हैं. वो अपनी सहेली की शादी में शरीक होने पहुंची थी. इस दौरान उसने सफेद रंग की ट्रांसपेरेंट ड्रेस (See Through Dress) पहन रखी थी, जिसे देखकर मेहमान हैरान रह गए. तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे महिला कई लोगों के बीच खड़ी है. 

महिला ने ये ड्रेस ऑनलाइन करीब 1500 रुपये खर्च कर खरीदी थी. उसका मकसद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचना था. वो अपने मकसद में कामयाब भी हुई, लेकिन उसे ट्रोल का सामना करना पड़ा. 

शादी में इस तरह पहुंची महिला (Image: AliExpress)

एक यूजर ने कहा- ऐसी ड्रेस पहनकर किसी पब या डिस्को में जाते हैं, शादी में नहीं. दूसरे ने कहा- लोगों का ध्यान दुल्हन की ओर जाना चाहिए था, लेकिन सब महिला को घूर रहे थे. तीसरे ने कहा- गलत तरीके से ही सही, महिला ने पूरी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली. एक और यूजर ने पूछा- किसी की शादी में ऐसी ‘भड़काऊ’ ड्रेस पहनने का औचित्य था? 

सफेद ड्रेस पहनकर आई थी महिला (फोटो- फेसबुक)

हालांकि, कुछ यूजर्स ने महिला को सपोर्ट भी किया. उन्होंने कहा कि किसी को कपड़ों से जज नहीं करना चाहिए. उनका कहना था कि अगर महिला ने ‘अनुपयुक्त’ कपड़े पहन भी लिए तो भी उसके लिए गलत भाषा का प्रयोग सही नहीं है. 

तस्वीर में महिला सफेद ड्रेस पहने और हाथ में बैग लिए हुए नजर आ रही हैं. एक तस्वीर में वो मेहमानों के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. महिला की ड्रेस काफी रिवीलिंग है. यूजर्स इसी बात से खफा हो गए. 

Previous articleगुजरात में जजों के प्रमोशन पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे:68 जजों को पुराने पदों पर भेजा, इनमें राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले हरीश वर्मा भी
Next articleराहुल ने कहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here