पटना2 महीने पहले
- कॉपी लिंक

महिला खनन इंस्पेक्टर को खींचते लोग।
पटना में बालू माफिया और उसके गुर्गों ने सोमवार को माइनिंग टीम पर हमला कर दिया। डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर और महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। टीम तो भाग गई, लेकिन इंस्पेक्टर घिर गईं। आरोपियों ने उन्हें घसीट हुए लात-घूंसों से भी पीटा।
घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी एसपी वेस्ट मौके पर पहुंचे। मामले में 3 FIR दर्ज की गई है। 44 लोगों को गिरफ्तार किया है।
डिस्ट्रिक्ट माइनिंग ऑफिसर और माइनिंग इंस्पेक्टर की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि माफिया और उसके लोगों ने पहले पथराव किया। फिर माइनिंग टीम को पीटा। टीम भागने लगती है। इसी दौरान माइनिंग इंस्पेक्टर को पकड़कर घसीटा और पीटा। जिला खनन पदाधिकारी कुमार गौरव और महिला खनन इंस्पेक्टर तन्मय कुमारी गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों का बिहटा के अस्पताल में इलाज चल रहा है।
तस्वीरों में देखिए माइनिंग टीम पर हमला…

माइनिंग इंस्पेक्टर को लाठी डंडे से पीटते माफिया।

ईंट-पत्थर से हमला करते बालू माफिया के लोग।

महिला माइनिंग इंस्पेक्टर को पिटाई करते माफिया।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी वेस्ट राजेश कुमार।
मामला सोमवार दोपहर 2 बजे पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के परेव गांव का है। टीम को ओवरलोडिंग की सूचना मिली थी। इस पर जिला खनन विभाग की महिला इंस्पेक्टर कर्मियों के साथ ओवरलोडिंग ट्रकों की चेकिंग करने पहुंचीं।
इसी दौरान ट्रक चालकों से कहासुनी हो गई। इसके बाद बालू माफिया और उसके लोगों ने जिला खनन इंस्पेक्टर समेत अन्य कर्मियों को बिहटा-आरा एनएच मुख्य मार्ग पर परेव गांव के समीप ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया। जान बचाने के लिए जिला खनन की टीम भागने लगी। इस दौरान महिला इंस्पेक्टर उनकी पकड़ में आ गईं।
150 ओवरलोडिंग ट्रकों को पकड़ा था
बताया जाता है की माइनिंग टीम ने लगभग 150 ओवरलोडिंग ट्रक पकड़े थे, लेकिन बालू माफिया ने हमला करके ट्रकों को छुड़ा लिया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही परेव गांव के पास बालू चेकिंग पॉइंट को लोगों ने आग के हवाले कर दिया था।
गिरफ्तारी हो रही है- पुलिस
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामला दोपहर 2 बजे के करीब का है। जिला खनन की महिला इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ अवैध तरीके से लोड किए गए बालू से भरे ट्रकों को रोकने और ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करने गई थीं। इसी दौरान बालू माफियाओं ने उन पर हमला किया। जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
SSP बोले- टीम भेजी गई है
इस मामले पर SSP राजीव मिश्रा ने कहा कि घटना हुई है। पूरे मामले की जांच करने के लिए खुद सिटी SP वेस्ट राजेश कुमार वहां गए हैं। अब तक 44 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।