'स्वार्थ के लिए एक हुए हैं INDIA गठबंधन वाले, कौन भरोसा करेगा', MP पंचायत आजतक में बोले शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘पंचायत आज तक’ के मंच से कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी राज्य में अब तक की सबसे बड़ी जीत हासिल करेगी. शिवराज ने कहा, ‘इस मैच की फिनिशंग तो तय हो गई है अब तक की सबसे बड़ी जीत एमपी में बीजेपी हासिल करेगी, उनकी (कांग्रेस की) किस्मत में दावा ठोंकना है. ना इनकी नीति एक, ना विचार एक, ना सिद्धांत एक..  ये सत्ता पाने की चाह में एक गठबंधन किया है. इन नेताओं को अपने भविष्य की चिंता है. ‘

शिवराज ने कहा, ‘इनको सत्ता से भी ज्यादा अपनी राजनीति की चिंता है. जब पीएम मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेते हैं तो उसके बाद ये डर के कारण एक हो गए.  पीएम मोदी ने वंशवाद की राजनीति खत्म कर दी है.’

विपक्षी गठबंधन स्वार्थ की वजह से एक हुआ

सीएम शिवराज सिंह ने कहा,’जब बाढ़ आती है तो एक ही पेड़ पर कही जीव जंतु बैठ जाते हैं, आदमी भी पेड़ भी चिपका रहता है, चींटी भी बैठ जाती है. सब इसलिए पेड़ पर बैठ जाते हैं क्योंकि नीचे बाढ़ का पानी है, मारे जाएंगे. मोदी जी के समर्थन की जो बाढ़ है उसके डर से इन्होंने इंडी (I.N.D.I.A) गठबंधन बनाया और एक पेड़ पर जा बैठे हैं. आपस में एक दूसरे को कोसने वाले, एक दूसरे को गालियां देने वाले, एक दूसरे से बदला लेने वाले स्वार्थ के कारण एक हो गए हैं. इन पर भरोसा कौन करेगा.’ 

ये भी पढ़ें: ‘कमलनाथ हमेशा रोते रहते थे कि पैसा नहीं है…आप देखिए आज सारे काम हो रहे’, MP पंचायत आजतक में बोले शिवराज

एक सवाल का जवाब देते हुए शिवराज ने कहा, ‘हम ना घबराते हैं, ना परेशान होते हैं. कर्म करते हैं और जनता पर विश्वास करते हैं. मध्य प्रदेश को अगर भ्रष्टाचार का अड्डा बनाया था तो कमलनाथ जी ने अपनी 15 महीने की सरकार में बनाया था. मध्य प्रदेश का सचिवालय दलालों का अड्डा बन गया था. छापे किसके यहां पड़े थे? किनके यहां से संपत्तियां बरामद हुई थी? इसका जवाब कमलनाथ और कांग्रेस दे.’

मुझ में तड़प है विकास की

‘शिवराज सिंह तो शिलान्यास मंत्री हैं’, विपक्ष के इस आरोप का जवाब देते हुए सीएम ने कहा, ‘मैंने रक्षाबंधन से पहले घोषणा की थी कि एलपीजी सिलेंडर साढ़े चार सौ रुपये में दिया जाएगा लाड़ली योजना में और हम वो दे रहे हैं. मैंने घोषणा की थी कि बहनों के खाते में 1000 रुपये आएंगे पहले हजार आए, फिर 1250 की घोषणा की अब वो आ रहे हैं. रंत रविदास लोक बनेगा वो बन रहा है, अद्वैत लोक की घोषणा की वो बन रहा है. जिनती घोषणा की वो पूरी हो रही है. मुझ में घोषणा करने का दम है क्योंकि मध्य प्रदेश के विकास की तड़प है.जनता के कल्याण की तड़प है, क्योंकि जिसमें तड़प होगी वही घोषणा करेगा. घोषणा ही नहीं उसे पूरा भी कर रहे हैं.’

शिवराज सिंह ने कहा, ‘हमने लोगों की जिंदगी हमने बदली है, मैंने सरकार नहीं चलाई बल्कि परिवार चलाया है. मैं मुख्यमंत्री से ज्यादा भैया औऱ मामा हूं.परिवार की तरह हमें स्नेह मिल रहा है. हम अब तक का रिकॉर्ड बहुमत हासिल करेंगे.’

Previous articlePAK vs SL, Asia Cup 2023: Mohammad Rizwan-Iftikhar Ahmed’s 108 Run Partnership Breaks Pakistan’s 15-Year-Old
Next articleस्टाइलिश…और बोल्ड! आ रही है सस्ती एसयूवी KURO, महज 11 हजार में बुकिंग शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here