जब लौटने लगे वैगनर ग्रुप के लड़ाके, तो रूसी लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाए, देखें
जब लौटने लगे वैगनर ग्रुप के लड़ाके, तो रूसी लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाए, देखें
येवगेनि प्रिगोझिन ने शुक्रवार को उसकी निजी सेना के साथ रूस से सबसे बड़ी बगावत को अंजाम दे दिया. शुक्रवार को उसने रूस की शहरों पर कब्जा जमाते हुए मॉस्को की ओर कूच कर दिया. लेकिन पुतिन की सख्ती के बाद वैगनर ग्रुप वापस लौट गया. बता दें कि जब ग्रुप के लड़ाके वापस लौट रहे थे तो रूसी लोगों ने उनके समर्थन में नारे लगाए. देखें रिपोर्ट.
Yevgeny Prigozhin carried out the biggest rebellion against Russia on Friday with his private army. On Friday, he marched towards Moscow capturing the cities of Russia. But after Putin’s strictness, the Wagner Group returned. Russian people raised slogans in support of fighters while they were returning. Watch the report.