आजकल सोशल मीडिया पर अजब-गजब चैलेंज, गेम और ट्रेंड चलते हैं जो मजे के नाम पर लोगों से कुछ भी कराते हैं. सबसे ज्यादा इसकी चपेट में मासूम टीनएजर आते हैं. हाल में ऐसा ही एक और ट्रेंड टिकटॉक पर चल पड़ा है. ये एक अजीब सा प्रैंक है जिसे खासकर युवा वर्ग फॉलो कर रहा है. वहीं जिन पर ये प्रैंक किया जा रहा है उनके लिए ये मुसीबत बन गया है. ये काफी डरावना है.
अजनबी घर में जा धमके
हाल में ये तब चर्चा में आया जब कुछ टीनएजर्स ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया. इसमें वे खेल के नाम पर लंदन में अजनबी लोगों के घरों में घुसे जा रहे हैं. माई लंदन की रिपोर्ट के अनुसार, वीडियो में सबसे पहले ये दिनदहाड़े एक परिवार के खुले घर में घुस जाते हैं.
सम्बंधित ख़बरें
मजे से घर के सोफे पर पसर जाते हैं
जब लड़के घर में घुस रहे होते हैं तब यहां दरवाजे के बाहर झाड़ू लगाती महिला उन्हें देख लेती है और अपने पति को आवाज देती है. वह बेसमेंट से दौड़ता हुआ आता है और इन लोगों को रोकने की कोशिश करता है. फिर दिखता है कि ये बच्चे घर के अंदर सोफे पर जाकर ऐसे बैठ जाते हैं मानो ये उनका घर हो. शख्स उन लोगों को बाहर निकालने की कोशिश करता है और कहता है यहां बच्चे हैं, प्लीज जाओ.
‘…तो अक्ल ठिकाने आ जाएगी’
@secretmizzy नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो को लेकर लोग भड़क गए और उन्होंने पुलिस को इसमें टैग कर इन लोगों पर एक्शन लेने के लिए भी कहा है. वीडियो पर लोगों ने कई कमेंट किए. एक ने लिखा कि वीडियो में तो घर के मालिक ने बहुत धैर्य से काम लिया लेकिन कई लोग इसपर भयंकर रिएक्ट कर सकते हैं. एक बार ये गलत घर में घुस गए तो इनकी अक्ल ठिकाने आ जाएगी. एक ने लिखा- प्रैंक करने से पहले थोड़ा सोचना तो चाहिए. एक यूजर ने लिखा- ये क्या घटिया प्रैंक है ऐसे किसी के घर में कोई कैसे घुस सकता है.
बता दें कि इससे पहले भी प्रैंक के नाम पर एक अजीब वीडियो वायरल हुआ था जिसमें कुछ युवा रेस्टोरेंट में जाकर अनजान लोगों को थाली से उठाकर खाना खा रहे थे.