Pension

Pension प्राइवेट जॉब्स वालों को भी मिलती है पेंशन जानें कैसे By Mahima Sharan 11 Jul 2023 0355 Pm Jagranjoshcom

पेंशन ज्यादातर लोग सोचते हैं कि पेंशन का सुख केवल सरकारी कर्मचारियों को ही मिलता है लेकिन ऐसा नहीं है अगर आप प्राइवेट नौकरी करते हैं और आपने 10 साल की नौकरी पूरी कर ली है तो आपको भी पेंशन का लाभ मिल सकता है

Epfo इसे लेकर Epfo की ओर से नियम जारी कर दिए गए हैं ईपीएफओ के मुताबिक जिस कर्मचारी ने अपनी प्राइवेट नौकरी में 10 साल पूरे कर लिए हैं वह नौकरी पूरी करने के बाद पेंशन का हकदार हो जाता है।

सैलरी का बड़ा हिस्सा आपको बता दें प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले कर्मचारी की सैलरी का बड़ा हिस्सा प्रोविडेंट फंड में जाता है कर्मचारी के वेतन से हर महीने पीएफ काटा जाता है जो सीधे कर्मचारी के पीएफ खाते में जमा होता है।

ईपीएफओ नियम ईपीएफओ के नियमों के मुताबिक कर्मचारी की बेसिक सैलरी और डीए का 12 फीसदी हर महीने पीएफ खाते में जाता है

10 साल तक नौकरी करने पर मिलेगी पेंशन आपको बता दें Epfo के नियम कहते हैं कि 10 साल तक प्राइवेट कंपनी में काम करने के बाद भी कर्मचारी पेंशन का हकदार हो जाता है।

पेंशन कैसे मिलेगी इसके लिए आपको अपना यूएएन नंबर याद रखना होगा इसका मतलब है कि 10 साल की कुल नौकरी अवधि में केवल एक यूएएन होना चाहिए।

नौकरी बदलने से असर दरअसल अगर नौकरी बदलने के बाद भी आपका यूएएन वही रहता है तो पीएफ खाते में जमा पूरी रकम उसी यूएएन में दिखाई देगी।