बैठे

बैठेबैठे पैर हिलाने वालों की मन की बात यूं समझें By Mahima Sharan 11 Jul 2023 0423 Pm Jagranjoshcom

पैर हिलाने का मतलब हम ने अक्सर कुछ लोगों के लगातार पैर हिलाते हुए देखा होगा लेकिन क्या कभी ये सोचा है इसका क्या मतलब होता है

मन की बात का अंदाजा बता दें कि अगर कोई बारबार अपना पैर या हाथ हिलाता रहता है तो उसकी इस बॉडी लैंग्वेज से हम उसके मन की बात का अंदाजा लगा सकते हैं।

बॉडी लैंग्वेज पढ़ने की कला दरअसल हर इंसान का अपना एक शारीरिक भाषा होता जिसे हम बॉडी लैंग्वेज कहते हैं अगर आपकी बॉडी लैंग्वेज को समझने की कला है तो आप किसी के भी मन को आसानी से पढ़ सकते हैं।

बारबार पैर को हाथ लगाना बातचीत के दौरान अगर कोई व्यक्ति बारबार अपने पैरो पर हाथ फेर रहा है तो इसका मतलब है कि वो बहुत परेशान है और खुद को शांत करने की कोशिश कर रहा है।

पैर क्रॉस करके बैठना अगर कोई व्यक्ति आपके सामने पैस क्रॉस कर के बैठा हुआ हैं तो इसका मतलब है कि वो आपसे बात करने में सहज है यानी वो कंफर्टेबल होकर बात कर रहा है।

पैरों को स्विंग करना अगर कोई व्यक्ति कुर्सी या सोफे पर बैठ कर अपने पैरों को हवा में स्विंग कर रहा है तो इसका मतलब है कि वो खुश है और उस पल को एंजॉय कर रहा है।

7 Most Populated Cities In The World