बच्चों का भविष्य करना है सुरक्षित? भूलकर भी न करें ये गलतियां

बच्चों का भविष्य करना है सुरक्षित भूलकर भी न करें ये गलतियां By Mahima Sharan 10 Jul 2023 0558 Pm Jagranjoshcom

बच्चों का बेहतर कल दुनिया में हर मातापिता अपने बच्चे को एक बेहतर कल की चाह रखते हैं यही कारण है कि बच्चा होने के बाद कई लोग उनका भला सोचते हुए निवेश करना शुरू कर देते हैं।

निवेश निवेश हो या बचत अगर सही समय पर शुरुआत नहीं की गई तो उसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता है इसलिए यहां कुछ जरूरी पहलुओं के बारें में बताया गया है।

देर से शुरुआत निवेश में एक चीज है चक्रवृद्धि ब्याज इसमें आपको पहले साल में मिले ब्याज पर भी अगले साल ब्याज मिलता है उसके अगले वर्ष में पिछले सभी वर्षों के ब्याज और उस पर प्राप्त ब्याज पर ब्याज मिलता है।

भविष्य के खर्चों का गलत अनुमान यह सबसे मुश्किल काम है जिसे मातापिता जानबूझकर नहीं करते बल्कि गलती से ऐसा हो जाता है भारत में बच्चे के भविष्य के लिए बच्चे की पढ़ाई और दूसरा है उसकी शादी की चिंता है।

महंगाई को भुलना हर साल महंगाई बढ़ती है जिससे चीजें महंगी हो जाती हैं जब आपको 15 साल या 20 साल के बाद निवेश या बचत के बारे में सोचना हो तो इसकी गणना करते समय मुद्रास्फीति को ध्यान में रखें।

गलत यंत्रों का चयन निवेश के लिए सही साधन चुनना महत्वपूर्ण है मान लीजिए आप अपनी बेटी की शादी को ध्यान में रखकर निवेश कर रहे हैं तो आपको उसी हिसाब से निवेश स्थल चुनना चाहिए।

अपने बारे में न सोचना कई बार मातापिता अपने बच्चों का भला करने के चक्कर में अपने बुढ़ापे के बारे में नहीं सोचते हैं जो उनकी सबसे बड़ी गलतियों में एक है।