- Hindi News
- विश्व
Feedback
फ्रांस में हिंसक प्रदर्शन… चार दिन बाद भी बिगड़े हालात, आपातकाल की बन सकती है स्थिति
फ्रांस में हिंसक प्रदर्शन… चार दिन बाद भी बिगड़े हालात, आपातकाल की बन सकती है स्थिति
फ्रांस में हिंसा और दंगों का दौर जारी है. आज चौथे दिन भी पेरिस समेत ज्यादातर शहरों में बवाल होता रहा. पुलिस की गोली से 17 साल के लड़के की मौत के बाद से अश्वेत फ्रांस की सड़कों पर हंगामा कर रहे हैं. मॉल हो या दफ्तर, स्कूल हो या लाइब्रेरी हर जगह आगजनी हो रही है. पुलिस लगातार दंगाइयों पर नकेल भी कस रही है फिर भी हालात काबू में नहीं आ रहे हैं. अब फ्रांस में इमरजेंसी की सुगबुगाहट भी होने लगी है.
TOPICS:
- फ्रांस