- Hindi News
- National
- West Bengal Panchayat Election 2023 Update; Mamata Banerjee TMC | ISF Party Candidate
कोलकाता2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

साउथ 24 परगना में TMC और ISF कार्यकर्ताओं के बीच झड़प के बाद पुलिस बल तैनात।
पश्चिम बंगाल में 3 दिन बाद होने वाले पंचायत चुनाव से पहले फिर एक बार हिंसा की घटना हुई है। साउथ 24 परगना जिले के देगंगा इलाके में मंगलवार रात TMC और ISF समर्थक आपस में भिड़ गए। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे पर क्रूड बम से हमला किया। इसमें 17 साल के एक TMC समर्थक की मौत हो गई।
इससे पहले 3 जुलाई को साउथ 24 परगना जिले के बसंती इलाके में TMC कैंडिडेट के पिता की गोल मारकर हत्या कर दी गई थी। इसी दिन साउथ 24 परगना जिले में क्रूड बम के फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पुरुलिया में भी एक भाजपा कार्यकर्ता का शव मिला था।
पश्चिम बंगाल पुलिस ने 3 जुलाई को बताया था कि 9 जून यानी पंचायत चुनाव के नॉमिनेशन की तारीख के बाद अलग-अलग घटनाओं में 10 लोग मारे गए हैं। यानी आज की घटना को लेकर अब तक कुल 11 लोगों की मौत हो चुकी है।

पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी 26 जून को चुनाव प्रचार के दौरान जलपाईगुड़ी के मालबाजार स्थित चाय की दुकान पर लोगों को चाय परोसती नजर आईं थी।
3 दिन में 5 हिंसक घटनाएं…
1. बमबाजी में कार्यकर्ता की मौत : मंगलवार को TMC और ISF कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए थे। दोनों तरफ से बम फेंके गए। जिसमें एक नाबालिग टीमएसी कार्यकर्ता की मौत हो गई।
2. TMC कार्यकर्ता की हत्या: 3 जुलाई को 52 साल के TMC कार्यकर्ता जियारुल मोल्ला की फुलमलंचा इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह कथलबेरिया ग्राम पंचायत में TMC उम्मीदवार मनवारा के पिता थे।
3. BJP नेता का शव मिला: पुलिस को 3 जुलाई को पुरुलिया जिले के बोडो इलाके से बंकिम हांसदा नाम के BJP नेता का शव मिला है।
4. कांग्रेस कार्यकर्ता को गोली मारी: मुर्शिदाबाद जिले के समसेरगंज में 2 जुलाई को कांग्रेस कार्यकर्ता आरिफ शेख को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी। वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
5. क्रूड बम बनाने के दौरान विस्फोट: नॉर्थ 24 परगना जिले के हरोआ इलाके में 2 जुलाई की रात क्रूड बम बनाने के दौरान विस्फोट हो गया। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल है।

17 जून को नॉमिनेशन पेपर स्क्रूटनी के दौरान TMC-BJP में झड़प हुई। केंद्रीय मंत्री निशीथ प्रमाणिक के काफिले पर भी हमला हुआ था।

तस्वीर साउथ 24 परगना जिले के कैनिन की है। यहां BDO ऑफिस के बाहर TMC के दो गुटों में मारपीट हुई। बमों से 100 से ज्यादा हमले किए गए।

मुर्शिदाबाद में कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या के एक दिन बाद 10 जून को TMC के एक नेता को गिरफ्तार किया गया था। उसके पास से पिस्टल बरामद की गई।
पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर में STF की छापेमारी, हथियार और गोला-बारूद बरामद
उधर स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मंगलवार को कोलकाता के उत्तर दिनाजपुर जिले में एक छापेमारी की। हथियार और गोला-बारूद जब्त किया। अधिकारियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल एसटीएफ ने 7 मिमी की पांच पिस्टल, एक-शॉटर पाइप की तीन गन, 7 मिमी जिंदा कारतूस के 80 राउंड, 8 मिमी जिंदा कारतूस के 100 राउंड और दस पिस्तौल मैगजीन जब्त कीं।
पंचायत चुनाव के लिए राज्य में सेंट्रल फोर्सेज की 822 कंपनियां तैनात
राज्य में पंचायत चुनाव की वोटिंग से पहले सेंट्रल फोर्सेज की 822 कंपनियां तैनात की गई हैं। स्टेट इलेक्शन कमिशन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर इन कंपनियों की मांग की थी। कलकत्ता हाईकोर्ट ने 21 जून को राज्य चुनाव आयोग को 24 घंटे के भीतर सेंट्रल फोर्स के 82 हजार जवान तैनात करने का आदेश दिया था। बढ़ती हिंसा के चलते हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया था।
पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग (SEC) ने सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट को सूचित किया कि उसने आगामी पंचायत चुनावों के लिए केंद्रीय बलों को तैनात करने के आदेशों का पालन किया है। 61,636 मतदान केंद्रों में से लगभग 4,800 को संवेदनशील घोषित किया गया है।
8 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए मतदान, 11 जुलाई को रिजल्ट

बंगाल पंचायत चुनाव से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…
पश्चिम बंगाल गवर्नर से मिले स्टेट इलेक्शन कमिश्नर, राज्यपाल ने निष्पक्ष होकर काम करने की सलाह दी

पश्चिम बंगाल के स्टेट इलेक्शन कमिश्नर (SEC) राजीव सिन्हा ने आठ दिन पहले गवर्नर सीवी आनंद बोस से राजभवन में मुलाकात की थी। डेढ़ घंटे चली मीटिंग के दौरान राज्यपाल ने सिन्हा से कहा कि वे निष्पक्ष होकर काम करें। किसी भी पॉलिटिकल पार्टी की परवाह न करें और चुनाव में तटस्थ भूमिका निभाएं। पढ़ें पूरी खबर…