गुरुग्राम में IAS अफसर के ठिकाने पर विजिलेंस रेड:पत्नी ने सवाल खड़े कर DGP को लिखा पत्र, टीम पर FIR दर्ज करने की मांग

गुरुग्रामएक महीने पहले

  • कॉपी लिंक

हरियाणा सरकार में उच्च पद पर नियुक्त IAS अधिकारी डी सुरेश के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड के बाद उनकी पत्नी ने विजिलेंस पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं। साथ ही विजिलेंस के खिलाफ FIR दर्ज करने की शिकायत DGP को भेजी है। साथ ही आरोप लगाया कि बेवजह विजिलेंस के अधिकारियों ने उन्हें परेशान किया और ब्लैकमेल करने की कोशिश की। जिसके चलते उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

दरअसल, गुरुग्राम में नियुक्ति के वक्त IAS डी सुरेश पर एक स्कूल को जमीन गलत तरीके से देने का आरोप है। इसी मामले में विजिलेंस जांच कर रही है। IAS की पत्नी कांति डी सुरेश का गुरुग्राम के सेक्टर-47 में एक ऑफिस है। इसी जगह विजिलेंस के कुछ अधिकारी जांच के लिए पहुंचे थे।

पत्नी ने कई अधिकारियों को भेजी शिकायत
कांति ने 26 अप्रैल को DGP को शिकायत दी थी। साथ ही साथ गुरुग्राम की पुलिस कमिश्नर कला रामचंद्रन और गुरुग्राम जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव को भी शिकायत की कॉपी भेजी गई थी। चूंकि शिकायत में 4 और 10 मई का रिमांइडर शामिल था। इसलिए 10 मई को भेजे गए मेल में कांति ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उन अधिकारियों पर FIR दर्ज होनी चाहिए।

अकाउंटेंट को साथ ले गई विजिलेंस
बता दें कि गुरुग्राम के सेक्टर-44 में कांति डी सुरेश का पावर स्पोर्टेज टीवी का कार्यालय है। आरोप है कि यहां 26 अप्रैल को विजिलेंस ने उनकी गैर मौजूदगी में उनके कार्यालय का दौरा किया। इस दौरान विजिलेंस की टीम वहां बैठे अकाउंटेंट राजेंद्र प्रसाद को अपने साथ ले गई। कांति ने आरोप लगाया है कि उनके कार्यालय में सीसीटीवी लगे हुए हैं। जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विजिलेंस अधिकारी अवैध तरीके से अकाउंटेंट राजेंद्र प्रसाद को ले जाते हुए नजर आ रहे हैं।

2019 में डॉक्टर डी सुरेश हरियाणा के गुरुग्राम में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक थे। तब उन्होंने करीब डेढ़ एकड़ जमीन वर्ष 1992 की दर से आवंटित कर दी थी। जिसके चलते विजिलेंस लगातार प्रदेश सरकार से डी सुरेश के खिलाफ जांच की मांग कर रही है। अनुमति मिलते ही डी सुरेश से पूछताछ की जाएगी।

Previous articleदिल्ली जाते वक्त डीके बोले-काबिल हूं तो जिम्मेदारी मिलेगी:पार्टी मां, हर जरूरत पूरी करती है, न धोखा दूंगा और न ब्लैकमेल करूंगा
Next articleनासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में चादर चढ़ाने की कोशिश:पुलिस ने FIR दर्ज की, डिप्टी CM फडणवीस ने SIT जांच का आदेश दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here