दिल्ली: RK पुरम में दो गुटों की लड़ाई का Video, सरेआम चली गोलियां, दो महिलाएं जख्मी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आरके पुरम इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में दो महिलाओं को गोली लग गई थी. अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. गोलीबारी की ये घटना आरके पुरम के अंबेडकर बस्ती इलाके की थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मेन शूटर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्हीं दोनों ने गोली चलाई थी.

जानकारी के मुताबिक, साउथ वेस्ट दिल्ली के आरके पुरम में दो गुटों में विवाद के बाद शनिवार की देर रात फायरिंग हुई. फायरिंग की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि किस तरह दबंग फायरिंग पर फायरिंग करते जा रहे हैं और घटनास्थल पर चीख-पुकार मची हुई है.

इस फायरिंग में दो महिलाओं को गोली लगी थी. इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही थी. हालांकि अस्पताल में इलाज के दौरान दोनों ही महिलाओं की मौत हो गई है.

फायरिंग में घायल पिंकी (फाइल फोटो)
फायरिंग में घायल पिंकी (फाइल फोटो)

इस मामले में अभी पुलिस की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. इस घटना में घायल हुईं दोनों महिलाएं रिश्ते में बहन हैं. इनमें से एक का नाम पिंकी और दूसरे का नाम ज्योति है.

फायरिंग में घायल ज्योति (फाइल फोटो)
फायरिंग में घायल ज्योति (फाइल फोटो)

पुलिस को सुबह पौने पांच बजे मिली थी कॉल

पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस घटना की कॉल आज सुबह करीब 4:40 बजे आरके पुरम पुलिस थाने में आई, जिसमें कहा गया कि कुछ लोगों ने अंबेडकर बस्ती में कॉलर की बहनों को गोली मार दी है.  

इस कॉल के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि पिंकी और ज्योति को गोली लगी है, उन्हें एसजे अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हमलावर मुख्य रूप से पीड़िता के भाई के लिए आए थे. शुरुआती जांच में मामला रुपयों के लेनदेन को लेकर लग रहा है. इस मामले में उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है. आगे की जांच जारी है. 

CM केजरीवाल ने किया ट्वीट

आरके पुरम इलाके में हुई इस वारदात पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘दिल्ली के लोग अपने आप को बहुत असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. जिन लोगों को दिल्ली की कानून- व्यवस्था संभालनी है, वो कानून-व्यवस्था ठीक करने के बजाय पूरी दिल्ली सरकार पर कब्जा करने के षड्यंत्र कर रहे हैं. आज अगर दिल्ली की कानून-व्यवस्था LG के बदले आम आदमी पार्टी की सरकार के अधीन होती तो दिल्ली सबसे सुरक्षित होती. दोनों महिलाओं के परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें.’

जाफराबाद इलाके में हुई थी फायरिंग

दिल्ली में जून के महीने में फायरिंग की ये दूसरी घटना है. इससे पहले बीते पांच जून को जाफराबाद इलाके में गैंगवार की वजह से अंधाधुंध फायरिंग हुई थी. इस दौरान चार लोग घायल हुए थे. चारों  लोगों को जीटीबी अस्पताल रेफर किया गया था. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. 

छेनू गैंग के शूटर्स पर हुई थी फायरिंग

घटना पांच जून की रात करीब 9 बजे की थी. बताया गया कि अज्ञात बदमाशों ने छेनू गैंग के शूटर्स पर फायरिंग की. जाफराबाद गली नंबर 38 में अरबाज और उसका भाई अपने दोस्तों के साथ घर के नीचे बैठे थे. तभी अज्ञात बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी. अंधाधुंध फायरिंग में चार लोगों को गोली लगी. जिन युवकों को गोली लगी, उनमें तीन का क्रिमिनल रिकॉर्ड मिला था.

Previous articleBears snubbed on top rushing attack rankings
Next articleगुजरात में बनासकांठा के कई गांव बाढ़ की चपेट में:थराद में रेल की पटरियां उखड़ीं, जडिया गांव में 15 से ज्यादा पशुओं की मौत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here