त्रिपुरा विधानसभा में टेबल पर चढ़कर विधायकों का हंगामा:5 सस्पेंड, बीजेपी MLA के पोर्न देखने के मामले पर चर्चा की मांग की थी
  • Hindi News
  • National
  • Tripura Vidhan Sabha Update; Congress On BJP MLA Jadab Lal Nath Video Controversy

अगरतला4 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
सदन में हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सीपीआई (एम), टिपरा मोथा पार्टी और कांग्रेस के 5 विधायकों को सस्पेंड कर दिया। - Dainik Bhaskar

सदन में हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने सीपीआई (एम), टिपरा मोथा पार्टी और कांग्रेस के 5 विधायकों को सस्पेंड कर दिया।

त्रिपुरा विधानसभा के पहले ही दिन आज सदन में बीजेपी और टिपरा मोथा के विधायकों के बीच जमकर हंगामा हुआ। दरअसल, टिपरा मोथा के विधायक अनिमेष देबबर्मा ने भाजपा विधायक जादब लाल नाथ के विधानसभा में पोर्न देखने का मुद्दा उठाया। वे चाहते थे कि इस मुद्दे पर सदन में बात हो, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष ने चर्चा के लिए कुछ अन्य मुद्दे उठाए। इस पर टिपरा मोथा पार्टी और कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी।

विधायकों ने मेज पर चढ़कर नारेबाजी की। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विश्वबंध सेन ने सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा के बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा को दिन भर के लिए निलंबित कर दिया। अध्यक्ष के बाद विपक्षी दलों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

वीडियो में एक MLA टेबल पर चढ़कर नारेबाजी करते दिख रहे हैं।

वीडियो में एक MLA टेबल पर चढ़कर नारेबाजी करते दिख रहे हैं।

विधानसभा में विधायकों के हंगामे से जुड़े वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें कई विधायक मेज पीट रहे हैं। इसके बाद तीन विधायक मेज पर चढ़कर नारेबाजी करने लगते हैं।

बीजेपी विधायक के सदन में पोर्न देखने का मामला क्या है
मामला 2020 का है, बीजेपी विधायक जादब लाल नाथ पर विधानसभा में पोर्न देखने का आरोप लगा था। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

इसके बाद जादब लाल ने सफाई भी दी थी, उन्होंने कहा- मुझे अच्छी तरह पता है कि सदन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना बैन है। मेरे फोन पर बार-बार कॉल आ रही थी। मुझे लगा कि कहीं कुछ जरूरी न हो और कॉल रिसीव कर ली। कॉल रिसीव करने के बाद मेरे फोन पर अश्लील वीडियो आने लगे। इसके बाद मैंने फोन बंद कर दिया।

उधर, त्रिपुरा विधानसभा के अध्यक्ष विश्वबंधु सेन ने इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था- सोशल मीडिया पर कई वायरल होती हैं। फैक्ट्स के बारे में पता लगाए बिना मैं इस मामले पर कार्रवाई नहीं कर सकता। मुझे इससे जुड़ी कोई लिखित शिकायत भी नहीं मिली है।

Previous articleऑटो ड्राइवर ने महिला को 400 मीटर तक घसीटा, VIDEO:किराए को लेकर हुआ था झगड़ा, लोगों के रोकने पर भी नहीं रुका आरोपी
Next articleWimbledon 2023: Daniil Medvedev And Matteo Berrettini Cruise Into Third Round

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here