गृह मंत्री अमित शाह से मिले उपेंद्र कुशवाहा:बिहार में नए सियासी समीकरण के संकेत, बीजेपी सांसद संजय जायसवाल भी साथ दिखे

गृह मंत्री अमित शाह से मिले उपेंद्र कुशवाहा:बिहार में नए सियासी समीकरण के संकेत, बीजेपी सांसद संजय जायसवाल भी साथ दिखे

पटना2 महीने पहले

  • कॉपी लिंक

बिहार में सियासत के नए समीकरण के संकेत सामने आ रहें हैं। जेडीयू का झंडा छोड़ नई पार्टी बनाने वाले RLJD के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने दिल्ली पहुंचे हैं। मुलाकात की है। पार्टी गठन के बाद यह पहली मुलाकात है। कुशवाहा के साथ बिहार बीजेपी सांसद अध्यक्ष संजय जायसवाल भी मौजूद हैं। उपेंद्र कुशवाहा के साथ उनके पार्टी के नेता माधव आनंद रहें।

नॉर्थ ब्लॉक में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई है। इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू से अलग होने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल का बीजेपी के साथ गठबंधन हो सकता है।

सीएम नीतीश कुमार कई बार उपेंद्र कुशवाहा को बीजेपी के साथ जाने का बयान दिया था। वह अब सही दिखने लगा हैं। हालांकि न तो बीजेपी और ना ही कुशवाहा की तरफ से ही अबतक गठबंधन को लेकर स्पष्ट तौर पर कोई बात नहीं कही गई है।

Previous articleलॉरेंस के भाई की VIDEO पर केंद्र सरकार एक्टिव:केंद्र ने कहा
Next articleभास्कर अपडेट्स:ट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाए, अब इस टैग के लिए मंथली चार्ज देना होगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here