UP: चाय की दुकान पर चोरी के आरोप में लोगों ने युवक को नग्न कर पीटा

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक को नग्न अवस्था में पीटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग युवक को बिना कपड़ों के पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक पुलिस वाला भी पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है. वीडियो पर संज्ञान लेते हुए सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. 

मामला गंगोह थाना क्षेत्र के शिव चौक का है.  रिपोर्ट के मुताबिक यहां एक चाय कि दुकान पर लोग चाय पी रहे थे. तभी एक युवक दुकान पर आया  और कुछ करने लगा. यह देख दुकान मालिक ने उसे पकड़ लिया. इसके बाद लोग युवक को चोरी के आरोप में पीटने लगे. देखते ही देखते लोगों ने उसे निर्वस्त्र कर दिया और जमकर पीटा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों में से किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया.

दुकानदार का आरोप, गल्ले से कर रहा था चोरी

दुकानदार का आरोप है कि वह गल्ले पर हाथ साफ कर रहा था. आरोप है कि युवक नशेड़ी है. वह इसी लत की वजह से आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. फिलहाल, लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है.

पिटाई करने वालों पर की जाएगी कार्रवाई- पुलिस

मामले में सहारनपुर के एसएसपी डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि जानकारी में आया है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. उस वीडियो में एक युवक को नग्न कर उससे मारपीट की जा रही है. पुलिस वीडियो के आधार पर पिटाई करने वाले लोगों की पहचान कर रही है. पिटाई करने में जो भी लोग शामिल हैं उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Previous articleWho Is Amay Khurasiya, Sourav Ganguly and Sachin Tendulkar’s Teammate At 1999 World Cup Who Cleared UPSC Exam
Next articleएक क्लिक में पढ़ें 03 जुलाई, सोमवार की अहम खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here