अमृतसर4 दिन पहले
- कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो।
इंग्लैंड के लंदन-गेटविक से अमृतसर एयरपोर्ट पहुंची एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी से अफरा-तफरी मच गई। एयरपोर्ट की सिक्योरिटी में तैनात सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) की टीम ने फ्लाइट की तकरीबन 3 घंटे तक जांच की। इसकी वजह से अमृतसर-लंदन गेटविक फ्लाइट करीब 3 घंटे की देरी से रवाना हुई।
एयरपोर्ट ऑफिशिएटिंग डॉयरेक्टर का कहना है कि यह एक फेक कॉल थी। सुरक्षा जांच के बाद अब इसे रवाना कर दिया गया है।
सोमवार सुबह करीब 8 बजे लंदन के गेटविक से एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या AI170 तकरीबन 140 यात्रियों के साथ अमृतसर के गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुई। इसके बाद सभी यात्री चेक आउट कर गए। यात्रियों के चले जाने के बाद विमान को हैंगर में लगाकर साफ-सफाई का काम चल रहा था। इसी दौरान विमान के टॉयलेट में सफाई कर्मचारी को एक पर्ची मिली, जिस पर बम लिखा हुआ था।
दोपहर 1.30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट से इसी विमान को वापस UK जाना था लेकिन इस धमकी के बाद विमान को एयरपोर्ट पर आइसोलेट कर दिया गया।

सफाई टीम ने तुरंत इसकी जानकारी एयरपोर्ट के अधिकारियों को दी। इसके बाद आनन-फानन में सिक्योरिटी पर्पज से विमान को आइसोलेट कर CISF की टीम विमान की जांच में जुट गई। विमान के आसपास सुरक्षा घेरा बना दिया गया।
दोपहर डेढ़ बजे एयर इंडिया के इसी विमान को वापस अमृतसर-गेटविक रूट पर रवाना होना था मगर इस पूरी घटना की वजह से ये फ्लाइट लेट हो गई। और तकरीबन 6 बजे लंदन के लिए रवाना हुई।
अधिकारियों की बैठक के बाद हुई रवाना
इस घटना के बाद अमृतसर एयरपोर्ट पर सीनियर अधिकारियों, एयर इंडिया स्टाफ और सीआईएसएफ अधिकारियों की बैठक शुरू हो गई। अमृतसर एयरपोर्ट की ऑफिशिएटिंग डायरेक्टर का कहना है कि यह एक फेक कॉल थी। लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर जांच जरूरी थी। अब जब सभी सुरक्षा मानकों को पूरा कर लिया गया है तो इस फ्लाइट को लंदन के गेटविक के लिए रवाना कर दिया गया है।