बेंगलुरु में उबर ड्राइवर ने महिला को पीटा:गलत कैब में बैठ गई थी, उतरने लगी तो चालक ने हमला कर दिया
बेंगलुरु4 दिन पहले
- कॉपी लिंक

महिला ने अपने बीमार बेटे को अस्पताल ले जाने के लिए कैब बुक की थी।
बेंगलुरु में गलत कैब में बैठने पर ड्राइवर ने महिला के साथ मारपीट की। महिला ने अपने बेटे को अस्पताल ले जाने के लिए उबर कैब बुक की थी। वह घर से बाहर निकली तो वहां एक कैब खड़ी थी। महिला को लगा यह उसकी कैब है और वह गाड़ी में बैठ गई।
हालांकि, कुछ ही देर बाद महिला को अहसास हो गया कि वह गलत कैब में बैठी है। इस पर महिला ने गाड़ी से उतरने की कोशिश की तो ड्राइवर उसके साथ मारपीट करने लगा।बीमार बेटा अपनी मां को बचाने की कोशिश कर रहा था। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और महिला को ड्राइवर से बचाया। घटना बुधवार (9 अगस्त) की है।
पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान बसवराजू (25) के रूप में हुई है। उसके खिलाफ IPC की धारा 341, 323, 504 के तहत केस दर्ज किया गया है।

महिला के पति अजय ने 9 अगस्त को ट्विटर पर मामले की जानकारी दी।
उधर, महिला के पति ने ट्विटर पर मामले की जानकारी शेयर की है। घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इससे जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें…
महिला पत्रकार ने उबर ड्राइवर पर शोषण का आरोप लगाया, बोलीं-मिरर से ब्रेस्ट घूरकर देख रहा था

दिल्ली की महिला पत्रकार ने मार्च 2023 में एक उबर ड्राइवर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। महिला ने ट्विटर पर लिखा- ड्राइवर साइड के मिरर से उनके ब्रेस्ट को घूर रहा था। वह दूसरी तरफ शिफ्ट होकर बैठ गईं। फिर ड्राइवर उन्हें लेफ्ट साइड के मिरर से घूरने लगा। वह थोड़ा और साइड हुईं तो ड्राइवर उन्हें पीछे मुड़कर बार-बार देखने लगा। पढ़ें पूरी खबर…