दो बीवियों ने मिलकर पति को मारे चाकू, 6 महीने पहले ही किया था दूसरा निकाह

Bihar News: छपरा जिले में दो पत्नियों ने मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. मृतक दिल्ली में रहकर रोजी रोटी कमा रहा था. बकरीद के मौके पर ही अपने घर आया हुआ था. सूचना मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच भी शुरू कर दी है. 

जिले के भेल्दी थाना इलाके के बेदवलिया रायपुरा निवासी आलमगीर अंसारी (45 साल) की पहली शादी लगभग 10 वर्ष पहले हुई थी. पत्नी सलमा सारण जिले के ही गरखा थाना क्षेत्र के  चिन्तामनगंज गांव की रहने वाली है. लेकिन शादी के कुछ समय बाद से ही आलमगीर की पहली पत्नी के साथ अनबन हो गई. इस कारण सलमा पति को छोड़ दूसरी जगह रहने लगी. उधर, बीते 6 माह पहले आलमगीर ने दिल्ली जाकर बंगाल की रहने वाली अमीना से दूसरी शादी कर ली.  

मृतक के परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले आलमगीर की पहली पत्नी सलमा दिल्ली पहुंच गई. जहां से अपनी सौतन यानी पति की दूसरी बीवी अमीना को लेकर अपने मायके चिन्तामनगंज लेकर आ गई. दोनों वहीं पर एकसाथ रह रही थीं.

इसी बीच, दिल्ली में रहने वाला आलमगीर बकरीद के मौके पर अपने गांव आया. जानकारी मिलने पर 9 जुलाई की दोपहर दोनों पत्नियां एक साथ आलमगीर के घर यानी अपनी ससुराल पहुंच गईं. किसी बात को लेकर तीनों के बीच विवाद होने लगा.

इस विवाद के दौरान सलमा ने चाकू निकालकर पति आलमगीर पर जानलेवा प्रहार कर दिया. हमले में आलमगीर बुरी तरह घायल हो गया. किसी तरह आलमगीर को उसके परिजन इलाज के लिए गरखा PHC लेकर आए. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने सीधे PMCH रेफर कर दिया. PMCH जाने के दौरान रास्ते मे ही आलमगीर की मौत हो गई. 

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही त्वरित कार्रवाई करते हुए सलमा और अमीना को आलमगीर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. 

भेल्दी SHO सन्तोष कुमार ने बताया कि इस मामले में FIR दर्ज कर ली गई है. दोनों पत्नियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की जांच की जा रही है. 

वहीं, इस घटना के बारे में मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान ने बताया कि बेदवालिया में पति की चाकू घोंपकर हत्या किए जाने का आरोप मृतक के परिजनों ने दोनों पत्नियों पर लगाया है. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

Previous article‘No Matter What They Will Be Selected’, Gavaskar Criticizes Rohit’s Captaincy
Next articleक्या यात्रियों ने धक्के मारकर की ट्रेन स्टार्ट:हादसे का VIDEO भ्रामक दावे के साथ वायरल, जानिए पूरा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here