गायब हुईं दो नाबालिग सहेलियां,  CCTV में महिला के साथ जाती दिखीं

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में दो सहेलियों के लापता होने का मामला सामने आया है. परिजनों ने अपहरण का शक जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई. एक वीडियो में एक महिला दोनों नाबालिग लड़कियों को अपने साथ ले जाती दिखाई दे रही है. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्चियों को ढूंढना शुरू कर दिया है.

इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. बता दें, यह मामला बीती 13 अप्रैल की दोपहर का है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख क्षेत्र के पनवाड़ी गांव में परवेज अपने परिवार के साथ रहता था. परवेज मूल रूप से प्रवेश मेरठ के रहने वाला है और सेंट्रिंग लगाने  का काम करता हैं.

वहीं, दूसरी किशोरी के पिता की मौत हो चुकी है. उसकी मां मेड का काम करती है. परवेज की नाबालिग लड़की और उसकी सहेली संदिग्ध परिस्थितियों में 13 तारीख की दोपहर को लापता हो गईं. 

सीसीटीवी फुटेज में महिला के साथ जाती दिखीं दोनों नाबालिग

दोनों बच्चियों को काफी ढूंढ़ने का प्रयास किया गया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका. इस दौरान एक सीसीटीवी फुटेज हाथ लगी. इसमें दिखाई दे रहा है कि एक महिला पहले गेट से बाहर निकलती है फिर उसके साथ दोनों बच्चियां निकलती हुई नजर आती हैं. पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

लापता लड़की के पिता परवेज ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती 13 तारीख से उनकी बच्ची और उसकी सहेली दोनों ही लापता हो गई है. जिस महिला पर उनको शक था, उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई दी है. सीसीटीवी में पड़ोस में रहने वाली महिला पहले आगे निकलती है फिर दोनों नाबालिग किशोरियां उसके साथ जाती हुई दिखाई दे रही हैं. हालांकि काफी दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक बच्चों का कुछ भी पता नहीं चला है. 

पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का केस

वहीं, बिसरख थाना क्षेत्र के प्रभारी अनिल राजपूत ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बीती 13 तारीख को उनके थाना क्षेत्र के पतवाड़ी में दो नाबालिग किशोरियों के लापता होने की सूचना मिली थी. परिवार के शक जताने के बाद पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है. बच्चियों की तलाश के लिए दो टीमों का गठन किया गया है. पुलिस जल्द ही लापता किशोरियों की बरामदगी कर ली जाएगी.

Previous articleट्विटर ने वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक हटाए:इसमें यूपी CM, विराट कोहली, सलमान खान के अकाउंट्स भी शामिल, टैग के लिए मंथली चार्ज लगेगा
Next articleIIT मद्रास में स्टूडेंट ने सुसाइड किया:महाराष्ट्र का रहने वाला था, इस साल संदिग्ध मौत का चौथा मामला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here