व्हाइट हाउस में मिला कोकीन, ट्रंप बोले

अमेरिका के व्हाइट हाउस में मिले सफेड पाउडर वाला पदार्थ कोकीन निकला है. इसकी पुष्टि लैब रिपोर्ट आने के बाद हो गई है. न्यूज एजेंसी के मुताबिक सीक्रेट सर्विस के एक प्रवक्ता ने सीएनएन को बताया कि रविवार को व्हाइट हाउस में पाए गए सफेद पाउडर वाले पदार्थ की लैब में जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने कहा कि पिछले फ़ील्ड टेस्टिंग में भी इस पदार्थ के कोकीन होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन इसकी अतिरिक्त जांच और टेस्टिंग के लिए इसे लैब भेजा गया था. उधर, व्हाइट हाउस परिसर में कोकीन पाए जाने की खबर सामने आने के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोर्चा खोल दिया है. 

डोनाल्ड ट्रंप ने साधा निशाना

ट्रंप ने बुधवार को ट्रुथ सोशल पर लिखा, “क्या कोई वास्तव में विश्वास कर सकता है कि व्हाइट हाउस के वेस्ट विंग में ओवल ऑफिस के बहुत करीब पाया गया कोकीन हंटर (बाइडेन के बेटे) और जो बिडेन के अलावा किसी और के इस्तेमाल के लिए है. लेकिन देखिए, फेक न्यूज मीडिया जल्द ही यह कहना शुरू कर देगा कि इसकी मात्रा बहुत कम है और और यह वास्तव में कोकीन नहीं थी, बल्कि एस्पिरिन थी. फिर ये कहानी गायब हो जाएगी. 

सीएनएन के मुताबिक इस घटना से परिचित एक व्यक्ति का कहना है ये पदार्थ वेस्ट विंग के ग्राउंड फ्लोर एंट्रेंस द्वार के पास मिला था. व्हाइट हाउस के कर्मचारी भवन में प्रवेश करते समय इस स्थान से होकर गुजरते हैं.

वेस्ट विंग के इस क्षेत्र में मिला था कोकीन

यह पदार्थ उस क्षेत्र के पास खोजा गया था जहां आगंतुकों को वेस्ट विंग में प्रवेश करने से पहले अपने मोबाइल फोन जमा करने का निर्देश दिया जाता है. यहां केवल हफ्तों में ही कोई आता है. इससे पहले, सीएनएन सूत्रों ने इस पदार्थ को एक छोटे ज़िप वाले बैग में पाया गया सफेद पाउडर बताया था.

खूफिया सर्विस जांच में जुटी

बुधवार की प्रेस वार्ता के दौरान प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने कहा कि व्हाइट हाउस को विश्वास है कि खूफिया सर्विस घटना की तह तक पहुंचेगी. उन्होंने पुष्टि की कि कोकीन वेस्ट विंग के व्यस्त क्षेत्र में पाई गई थी. राष्ट्रपति जो बाइडेन को स्थिति और अब तक हम जो कुछ भी जानते हैं, उसके बारे में जानकारी दी गई है. खूफिया सर्विस इसकी जांच कर रही है.

Previous articleIND vs WI: India’s Squad For T20I Series Against West Indies Announced, Hardik Pandya Named Captain
Next article180 दिन, 271 हमले और 389 मौतें… आतंकियों का पनाहगार पाकिस्तान खुद कैसे आतंक से जूझ रहा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here