साढ़ू की मेहमाननवाजी से परेशान शख्स ने की फांसी लगाने की कोशिश, जानें पूरा मामला

साढ़ू की मेहमाननवाजी से परेशान शख्स ने की फांसी लगाने की कोशिश, दंग कर देगा यह मामला

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. अपने साढ़ू की मेहमाननवाजी से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाने की कोशिश की. युवक ने बताया कि एक महीने से उसका साढ़ू आकर घर पर बैठा हुआ है. जाने के लिए कहने पर जान से मारने की धमकी देता है.

X

शख्स ने की फांसी लगाने की कोशिश

शख्स ने की फांसी लगाने की कोशिश

उमेश रेवलिया

उमेश रेवलिया

  • खरगोन,
  • 28 मई 2023,
  • (अपडेटेड 28 मई 2023, 10:25 PM IST)

मध्य प्रदेश के खरगोन में एक युवक ने फिल्मी स्टाइल में फांसी लगाने की कोशिश की और करीब एक घंटे तक यह ड्रामा चलता रहा. पुलिसकर्मी ने नीम के पेड़ पर युवक को फांसी लगाते हुए देखा तो तत्काल उसे नीचे उतारकर जान बचाई. इसके बाद युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है.

युवक ने फांसी लगाने का जो कारण बताया वो बेहद अजीब है. युवक का कहना है एक महीने से साढ़ू मेरे घर पर रह रहा है, जाने को कहता हूं तो मुझे जान से मारने की धमकी देता है.
 
घटना खरगोन के कोतवाली थाना क्षेत्र के मेला ग्राउंड की है.  करीब आधे घंटे तक यहां खुदकुशी का फिल्मी ड्रामा देखने को मिला. परिवार से परेशान एक युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाने की कोशिश की. 

इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीरों ने 100 नंबर पर कॉल कर पुलिस को इसकी जानकारी दी जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने युवक को पेड़ पर फांसी लगाते देख चार पहिया वाहन पर चढ़कर युवक की जान बचाई. 

घटना के बाद युवक को पुलिसकर्मियों ने ही अस्पताल भी पहुंचाया जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं. पीड़ित खरगोन के ओरंगपुरा इलाके का रहने वाला है और उसका नाम राजेंद्र योगी हैं.

राजेंद्र ने बताया कि वह अपने घर में साढ़ू के रहने से कई दिनों से मानसिक रूप से परेशान है. इसके अवाला वो अपनी बीवी से भी तंग है. इस वजह से उसने फांसी लगाने की कोशिश की थी.

हालांकि गनीमत ये रही कि लोगों और पुलिस ने समय रहते युवक की जान बचा ली. वहीं इस घटना को लेकर कोतवाली इंचार्ज बीएल मंडलोई ने बताया कि युवक ने फांसी लगाने का प्रयास किया था. उसे मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बचा लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Previous articleरेसलर्स विवाद में हरियाणा में किसानों की धरपकड़:महापंचायत के लिए दिल्ली जा रही महिलाएं हिरासत में, टिकरी बॉर्डर सील करने की तैयारी
Next article'वीर सावरकर सेतु' के नाम से जाना जाएगा बांद्रा-वर्सोवा सी-लिंक, सीएम शिंदे का बड़ा ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here