'कल मैं अपनी फीस लाना नहीं भूलूंगा', छात्रों से नोटबुक पर लिखवाने वाली टीचर सस्पेंड

महाराष्ट्र के ठाणे में स्कूल फीस न दे पाने को लेकर छात्रों को दंड देने की अमानवीय घटना सामने आई है. घटना एक प्राइवेट स्कूल की है. मामले के सामने आने के बाद स्कूल प्रशासन ने आरोपी महिला शिक्षक के खिलाफ एक्शन भी ले लिया है. फीस न दे पाने के लिए छात्रों को दंडित करने वाली महिला शिक्षक को निलंबित कर दिया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक ठाणे के एक प्राइवेट स्कूल में छठी क्लास की क्लास टीचर ने छात्रों को स्कूल फीस न दे पाने के लिए दंडित किया था. महिला टीचर ने 19 अप्रैल के दिन फीस नहीं दे पाने वाले छात्रों से उनकी नोटबुक में ‘कल मैं अपनी फीस लाना नहीं भूलूंगा’ 30 बार लिखवाया था. ये लिखने के लिखने के लिए बोलती महिला टीचर की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.

सोशल मीडिया पर टीचर की वीडियो क्लिप वायरल होने के बाद अभिभावकों ने इसके विरोध में प्रोटेस्ट शुरू कर दिया. मामले को लेकर जब विरोध-प्रदर्शन शुरू हुए तब इसे ठाणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने भी गंभीरता से लिया. नगर आयुक्त अभिजीत भंगर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को संबंधित स्कूल में जाने और मामले की जांच करने के निर्देश दिए.

ठाणे म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ने अब बयान जारी कर ये जानकारी दी है कि शिक्षा अधिकारी ने संबंधित स्कूल में जाकर जांच की है. बयान में स्कूल प्रबंधन की ओर से शिक्षक को सस्पेंड किए जाने की भी जानकारी दी गई है. इसमें ये भी कहा गया है कि शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूल से टीचर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.

स्कूल को भी दी गई चेतावनी

शिक्षा विभाग ने संबंधित स्कूल को इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर भी चेतावनी दी है और साफ कह दिया है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में नहीं होनी चाहिए. स्कूल की ओर से भी इस मामले की जांच कराई जा रही है. स्कूल प्रबंधन की ओर से कराई जा रही मामले की जांच पर शिक्षा विभाग भी नजर बनाए हुए है.

ठाणे के नगर आयुक्त ने इसे लेकर कहा है कि छात्रों पर इस तरह से दबाव डालना गलत है. शिक्षा का अधिकार कानून के तहत छात्रों को भावनात्मक या फिजिकली परेशान किया जाना निषिद्ध है. इस तरह की घटनाओं से छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है और स्कूल्स को इसे लेकर जागरूक होने की जरूरत है.

Previous articleठग सुकेश बोला
Next articleजयशंकर बोले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here