आज फिर आएगा बटलर-मेयर्स का तूफान? क्या होगी RR-LSG की प्लेइंग-11

IPL 2023 RR vs LSG Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन में आज (19 अप्रैल) 26वां मैच होगा. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच जंग होगी. अब तक उतार-चढ़ाव वाला प्रदर्शन करने वाली लखनऊ टीम को अगर जीत की राह पर लौटना है, तो उसे पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज राजस्थान को करारी शिकस्त देनी होगी.

बता दें कि राजस्थान और लखनऊ के बीच यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा. मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा. लखनऊ की टीम ने अभी तक तीन मैच जीते हैं, जबकि दो मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. उसके पास प्रतिभा की कमी नहीं है, लेकिन उसके प्रदर्शन में निरंतरता का अभाव है.

लखनऊ को बैटिंग में अच्छा प्रदर्शन करना होगा

पंजाब किंग्स के खिलाफ पिछले मैच में लखनऊ की टीम बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी, जिससे आखिर में वह 10 से 15 रन कम बना पाई. कप्तान केएल राहुल ने 56 गेंदों पर 74 रन बनाकर फॉर्म ने वापसी की जो कि टीम के लिए सकारात्मक संकेत है. उसके बल्लेबाजों को हालांकि बीच के ओवरों में रन बनाने पर ध्यान देना होगा.

लखनऊ के पास काइल मायर्स, निकोलस पूरन और मार्कस स्टोइनिस के रूप में अच्छे पावर हिटर हैं, लेकिन उसके बल्लेबाज अच्छी साझेदारी नहीं निभा पा रहे हैं. इसके अलावा दीपक हुड्डा का रन नहीं बना पाना भी टीम के लिए चिंता का विषय है.

Super Giants are on the charge and ready to take on the Royals 😎👊#LucknowSuperGiants | #LSG | #GazabAndaz | #Howzat | #LSGTV pic.twitter.com/gsKwySUIxO

— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) April 19, 2023

मार्क वुड और आवेश खान को दिखाना होगा दम

पंजाब के खिलाफ लखनऊ में प्रतिभाशाली रवि बिश्नोई को देर से गेंद सौंपने की गलती की. बिश्नोई अपनी गुगली से बल्लेबाजों को गच्चा देने में माहिर हैं और कप्तान राहुल को डेथ ओवरों की बजाय बीच के ओवरों में उनका इस्तेमाल करना चाहिए. टीम के दो अन्य स्पिनर कृष्णप्पा गौतम और क्रुणाल पंड्या अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा रहे हैं.

मार्क वुड और आवेश खान के रुप में लखनऊ के पास अच्छे तेज गेंदबाज हैं. पंजाब के खिलाफ युद्धवीर सिंह चरक ने भी अपना प्रभाव छोड़ा. लखनऊ के लिए हालांकि राजस्थान से पार पाना आसान नहीं होगा, जिसने लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज करके अंक तालिका में पहला स्थान हासिल किया है.

बटलर और जायसवाल पर फिर रहेगी जिम्मेदारी

राजस्थान के पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है, जिसमें यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और संजू सैमसन ने टीम के शीर्ष क्रम में बहुत अच्छी भूमिका निभाई है. बटलर ने अभी तक टीम की तरफ से सर्वाधिक 204 रन बनाए हैं, जबकि जायसवाल के नाम पर 136 रन दर्ज हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच में यह दोनों सलामी बल्लेबाज नहीं चल पाए थे.

ऐसे में कप्तान सैमसन और वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभा कर टीम को जीत दिलाई थी. देवदत्त पडिक्कल ने भी आक्रामक पारी खेली, लेकिन रियान पराग मौके का फायदा उठाने में नाकाम रहे.

राजस्थान का गेंदबाजी आक्रमण काफी मजबूत है, जिसमें युजवेंद्र चहल, एडम जाम्पा और रविचंद्रन अश्विन जैसे दुनिया के नामी स्पिनर शामिल हैं. उसके पास ट्रेंट बोल्ट जैसा मारक तेज गेंदबाज है जबकि संदीप शर्मा अपने अनुभव का अच्छा उपयोग कर रहे हैं.

मैच में ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, आयुष बदोनी/अमित मिश्रा (इम्पैक्ट प्लेयर), कृष्णप्पा गौतम, रवि बिश्नोई, आवेश खान और मार्क वुड.

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल/संदीप शर्मा (इम्पैक्ट प्लेयर), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, आर अश्विन, एडम जाम्पा, ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल.

Previous articleसोशल मीडिया पर भिड़े AAP-BJP:हरीश खुराना ने केजरीवाल को सिरफिरा मुख्यमंत्री कहा, इटालिया बोले
Next articleममता बोलीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here