- Hindi News
- Business
- Bank Holidays July List Update; Muharram, Guru Hargobind Ji’s Birthday, Sunday And 2 Saturday
नई दिल्ली2 दिन पहले
- कॉपी लिंक

इस महीने यानी जुलाई में बैंकों में 15 दिन कामकाज नहीं होगा। 5 रविवार और 2 शनिवार यानी 7 दिन बैंक बंद रहेंगे। वहीं अलग-अलग जगहों पर अलग-अलग कारणों से 8 दिन बैंकों में काम नहीं होगा। ऐसे में यहां हम जुलाई में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे उसकी लिस्ट बता रहे हैं…

गंगटोक में 21 से 23 तक लगातार दिन बंद रहेंगे बैंक
गंगटोक में 21 से 23 जुलाई तक लगातार 3 दिन बैंकों में काम काज नहीं होगा। 21 जुलाई को त्शे-जी के कारण बैंक बंद रहेंगे। वहीं 22 को चौथा शनिवार और 23 जुलाई को रविवार है।
आज से HDFC बैंक और HDFC लिमिटेड का मर्जर प्रभावी हुआ
देश में प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक HDFC बैंक के साथ हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन यानी HDFC लिमिटेड का मर्जर आज यानी 1 जुलाई से प्रभावी हो गया है। इस विलय के बाद बैंक की सभी ब्रांच में HDFC लिमिटेड की सेवाएं मिलने लगेंगी। मतलब, HDFC बैंक की ब्रांच में लोन, बैंकिंग समेत अन्य सभी सर्विसेज मुहैया कराई जाएंगी।