अहमदाबाद7 दिन पहले
- कॉपी लिंक

फाइल फोटो
अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुरुवार को इंडिगो विमान की लैंडिंग के दौरान पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया। फ्लाइट 6E6595 बेंगलुरु से अहमदाबाद आई थी। DGCA ने इस घटना के बाद पायलट्स को ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया है। साथ ही घटना की जांच के आदेश दिए हैं।
घटना के बाद विमान सुरक्षित रूप से लैंड हो गया। सभी पैसेंजर्स सुरक्षित हैं।
पिछले पांच दिनों में इस तरह की यह दूसरी घटना है।
11 जून को दिल्ली में जमीन से टकराया था पिछला हिस्सा
दिल्ली एयरपोर्ट पर 11 जून को लैंडिंग के दौरान इंडिगो के एक प्लेन का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था। DGCA ने कहा है कि हादसे के बाद विमान की उड़ान पर रोक लगा दी गई है और घटना की जांच की जा रही है। कोलकाता से आया प्लेन दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा था।
इंडिगो का विमान A321-252NX (Neo) एयरक्राफ्ट फ्लाइट संख्या- 6E-6183 की उड़ान पर कोलकाता से दिल्ली आ रहा था। दिल्ली में लैंडिंग के दौरान विमान का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया। घटना दिल्ली एयरपोर्ट के रनवे 27 पर हुई। पढ़ें पूरी खबर…
विमान से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें:
महिला को कॉकपिट में बुलाने वाले दो पायलट्स को हटाया: एअर इंडिया ने लिया एक्शन, पिछले हफ्ते दिल्ली- लेह फ्लाइट में घटना हुई थी

एअर इंडिया ने महिला को कॉकपिट में इनवाइट करने के आरोप में दो पायलट्स को ड्यूटी से हटा दिया है। घटना पिछले हफ्ते दिल्ली- लेह फ्लाइट AI-445 में हुई। एअर इंडिया मैनेजमेंट को प्लेन के कॉकपिट में अनधिकृत महिला यात्री के आने के बारे में केबिन क्रू से शिकायत मिली थी। पढ़ें पूरी खबर…