पहलवानों पर दर्ज FIR कैंसिल करने का प्रोसेस शुरू:चार्जशीट देख रेसलर्स बनाएंगे रणनीति, साक्षी बोली
  • Hindi News
  • Local
  • Haryana
  • Panipat
  • Brij Bhushan Sharan Singh Wrestlers Controversy Case Update; Sakshi Malik | Vinesh Phogat Bajrang Punia, Delhi Police

पानीपत5 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
सोशल मीडिया पर बात करते पहलवान साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान। - Dainik Bhaskar

सोशल मीडिया पर बात करते पहलवान साक्षी मलिक और उनके पति सत्यव्रत कादियान।

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण और रेसलर्स विवाद में अब पहलवान साक्षी मलिक ने एक नया दावा किया है। साक्षी मलिक ने कहा कि हमें बृजभूषण के खिलाफ धरना देने के लिए BJP नेता बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने मोटिवेट किया था। यही नहीं, जंतर-मंतर पर धरने की परमिशन भी बबीता फोगाट और तीर्थ राणा ने ही दिलाई थी। साक्षी ने परमिशन लेटर भी दिखाया।

साक्षी और उनके पति सत्यव्रत कादियान ने शनिवार को सोशल मीडिया पर द ट्रुथ टाइटल से अपना एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें ये दावे किए। उन्होंने खुद ही सवाल बताए और फिर उनके जवाब दिए।

साक्षी का यह दावा इसलिए अहम है, क्योंकि बृजभूषण समेत BJP ये कहती रही कि धरने के पीछे हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा हैं। वहीं बबीता फोगाट खुद भी रेसलर्स के धरने में राजनीति होने की बात कहती रहीं। वहीं तीर्थ राणा भी हरियाणा के सोनीपत से ही भाजपा के जिला अध्यक्ष हैं। साक्षी ने ये भी कहा कि हरिद्वार में इस तरह का माहौल बना दिया गया कि अगर हम मेडल बहाने जाते तो हिंसा होने का खतरा था।

साक्षी मलिक ने यह लेटर जारी किया। जिसमें दावा किया कि तीर्थ राणा और बबीता फोगाट ने इसी पर जंतर-मंतर पर धरने की परमिशन ली थी।

साक्षी मलिक ने यह लेटर जारी किया। जिसमें दावा किया कि तीर्थ राणा और बबीता फोगाट ने इसी पर जंतर-मंतर पर धरने की परमिशन ली थी।

पढ़िए साक्षी मलिक से सवाल-जवाब

1. इतने समय तक चुप क्यों रहे?
हमारे अंदर एकता की कमी थी। हम कभी एक साथ हो ही नहीं पाए। दूसरा कारण है नाबालिग लड़की, जिसने अपना बयान बदल दिया। हम तो एकजुट हैं, इसके बाद भी उन्होंने डर की वजह से बयान बदल दिए।

2. 28 मई को महिला पहलवानों ने नई संसद भवन कूच क्यों किया?
28 मई को होने वाली संसद पर महिला महापंचायत की कॉल हमारी नहीं महम में हुई पंचायत में बुजुर्गों व खाप प्रतिनिधियों ने दी थी। फैसले के बाद हमें पता लगा कि इसी दिन नई संसद भवन का उद्घाटन भी है। बुजुर्गों का मान-सम्मान रखते हुए संसद भवन कूच किया था।

3. हरिद्वार गए तो गंगा में मेडल क्यों नहीं बहाए?
जब हम हरिद्वार में मेडल बहाने गए थे, वहां तंत्र से जुड़ा एक व्यक्ति बजरंग के पास आया और उसे साइड में ले गया। वहां बजरंग से कहा कि तुम्हारे मुद्दे पर ऊपर बात चल रही है। मेडल विसर्जित मत करो। 7 बजे तक बजरंग को रोके रखा। इसके बाद वहां भीड़ जुट गई और ऐसा माहौल बना कि डल बहाने जाते तो वहां हिंसा हो सकती थी। इसलिए हमने फैसला बदला

4. खापें नाराज हैं, सरकार से बात कौन करा रहा?
हमें भी सुनने में आ रहा है कि कई खापें हमसे नाराज हैं। मेरी सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि हमसे जो गलती हुई है, उसे माफ कर दो। संयुक्त किसान मोर्चा, भाई चंद्रशेखर रावण, सत्यपाल मलिक, महिला संगठनों, छात्र संगठनों का दिल से धन्यवाद। तीरथ राणा और बबिता फोगाट का भी धन्यवाद, जिन्होंने पहलवानों को आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया और सरकार से बात कराई।

बबीता फोगाट विनेश फोगाट की चचेरी बहन हैं। साक्षी मलिक ने दावा किया है कि बबीता फोगाट ने ही धरने की परमिशन दिलाई।

बबीता फोगाट विनेश फोगाट की चचेरी बहन हैं। साक्षी मलिक ने दावा किया है कि बबीता फोगाट ने ही धरने की परमिशन दिलाई।

विनेश फोगाट बोली- अंधा राजा अब गूंगा-बहरा हो गया

वहीं बृजभूषण के खिलाफ चार्जशीट दाखिल होने के बाद पहली बार पहलवान विनेश फोगाट ने प्रतिक्रिया दी है। विनेश फोगाट ने सोशल मीडिया पर पुष्पमित्र उपाध्याय की कविता शेयर की है। जिसमें लिखा है- सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो, अब गोविंद ना आएंगे, छोड़ो मेहंदी खड़ग संभालो, खुद ही अपना चीर बचा लो, ध्यूत बिछाए बैठे शकुनि, मस्तक सब बिक जाएंगे, सुनो द्रोपदी शस्त्र उठा लो…। उनके इस ट्वीट को बृजभूषण पर चार्जशीट से जोड़कर देखा जा रहा है।

इससे पहले पहलवान साक्षी मलिक ने शुक्रवार को कहा था, ‘चार्जशीट देखने के बाद ही हम अगला कदम उठाएंगे। यह भी देखेंगे की हमारे साथ किए गए वादे पूरे हुए या नहीं।’ पहलवान आंदोलन के दौरान किए गए केस की वापसी का भी इंतजार कर रहे हैं।

विनेश फोगाट की शेयर की कविता…

एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल 10 अगस्त के बाद कराए जाने की मांग
6 ने पहलवानों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को लेटर लिख कर एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल 10 अगस्त के बाद कराए जाने की मांग की है। इनमें पत्र लिखने वालों में विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, संगीता और जितेंदर शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि धरने की वजह से उन्हें 23 सितंबर से हांगझोउ (चीन) में होने वाले एशियाई खेलों और विश्व चैम्पियनशिप के ट्रायल की तैयारियों के लिए कुछ और समय की जरूरत है। मंत्रालय ने भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की एडहॉक समिति से पहलवानों की मांग पर विचार करने को कहा है। वहीं, IOA ने शुक्रवार को एशियाई ओलिंपिक परिषद (OCA) से एक माह की देरी से एंट्री भेजने की मंजूरी मांगी है। एशियाई खेलों के लिए नाम के साथ एंट्री की अंतिम तिथि 15 जुलाई है। एडहॉक समिति इससे पहले ट्रायल चाह रही है।

रेसलर्स और बृजभूषण से जुड़े विवाद की ये खबरें भी पढ़ें…

बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में नए खुलासे:2 पहलवानों से छेड़छाड़ की, 1 का पीछा किया; कॉल डिटेल्स से कुछ खास नहीं मिला

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर 6 महिला पहलवानों के यौन शोषण केस में बनी चार्जशीट में नए खुलासे हुए हैं। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की जांच में 6 में से 2 महिला पहलवानों के साथ छेड़छाड़ और एक का रास्ता रोकने या पीछा करने का मामला सामने आया है। दिल्ली पुलिस को कॉल डिटेल्स से कुछ खास हाथ नहीं लगा है (पूरी खबर पढ़ें)

बृजभूषण के खिलाफ नाबालिग यौन शोषण केस में क्लोजर रिपोर्ट:बालिग पहलवानों ने यौन शोषण की जो जगह बताई वहां आरोपियों की मौजूदगी के सबूत

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ नाबालिग पहलवान के यौन शोषण केस में दिल्ली पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी है। वहीं 6 बालिग पहलवानों के यौन शोषण केस में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में करीब 1000 पन्नों की चार्जशीट पेश कर दी गई है। आरोपियों में असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर का नाम भी है (पूरी खबर पढ़ें)

Previous articleबच्ची की शिकायत पर डिलीवरी बॉय की पिटाई, CCTV से सामने आया सच
Next articleराजस्थान में बिपरजॉय से ट्रेनें रद्द, फ्लाइट कैंसिल:सिरोही-बाड़मेर-जालोर में भारी बारिश, 6 जिलों में अब भी खतरा; 5 हजार से ज्यादा लोग शिफ्ट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here