छत पर मौजूद छोटे से कमरे के पीछे छिपा था आलीशान घर, देखते ही शख्स के कांपने लगे पैर

एक शख्स को अपने ही घर के भीतर एक और रहस्यमयी घर मिला है. जिसकी उसे कोई भनक नहीं थी. उसे घर पर मौजूद एक कमरे में दीवार दिखी. जब उसने दीवार को तोड़ा एक काफी बड़ा घर दिखाई दिया. अब वो अपने ही घर में मिले इस नए घर को पाकर काफी खुश है. सबसे पहले उसे छोटे से कमरे में दो मीटर लंबी एक जगह दिखी. फिर उसे सीलिंग में छोटा सा गैप नजर आया. उसने सोचा कि इसे तोड़कर देखा जा सकता है कि दूसरी तरफ आखिर क्या है.

मिरर यूके की रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद दूसरी तरफ जो दिखाई दिया, उसने उसे हैरान कर दिया. शख्स ने इस पूरी घटना के बारे में रेडिट पर जानकारी दी है. साथ ही इसकी तस्वीरें भी शेयर की हैं. उसने अपने पोस्ट में लिखा है, ‘मेरे एटिक के भीतर एक घर है. जब मुझे ये मिला तो मैं काफी उत्साहित था लेकिन साथ ही थोड़ा अजीब भी लग रहा था.’ उसका कहना है कि उसे घर का पता तीन साल पहले ही चल गया था लेकिन कभी इसे उतने ध्यान से देखने का मौका नहीं मिला. अब वो दोबारा यहां आया और इसकी ताजा तस्वीरें लेकर शेयर की हैं. 

घर की नई तस्वीरें शेयर कीं

उसने अपने पोस्ट में कहा है, ‘आखिरकार मैं दोबारा कुछ अच्छी तस्वीरें लेने गया था. ये उतना ही अजीब है, जितना कि मुझे याद है.’ नए घर को देखकर ऐसा लगता है कि इसमें एक लिविंग रूम, दो बेडरूम और एक बाथरूम है. ये वैसे तो अधिकतर खाली ही है लेकिन भीतर थोड़ा बहुत फर्नीचर और किसी का निजी सामान रखा हुआ है. उसने आगे बताया कि शुरुआत में उसका घर एक दुकान हुआ करता था. फिर इसे एक चर्च में तब्दील कर दिया गया. और आखिर में ये एक परिवार के रहने के लिए घर बन गया.

उसने आगे कहा, ‘सबसे दिलचस्प चीज एटिक की फ्लोर है. जो लकड़ी की बनी हुई है. यहां टायर, टोपी, एक टॉयलेट और सिंक मिला है. यहां ढेर सारी धूल और मकड़ियां हैं. मुझे यहां अखबार के कुछ टुकड़े भी मिले हैं. मुझे वो एकत्रित करने होंगे और देखना होगा कि वो किस साल के हैं, इससे पता चल सकता है कि यहां कौन से समय में कोई रहा करता था.’ सोशल मीडिया पर लोग शख्स को सलाह दे रहे हैं कि घर को बेच दो, इससे पहले कि यहां भूत डराने लगें. हालांकि उसका कहना है कि वो इस हिडन हाउस यानी अपने नए घर को रहने के लिए ही इस्तेमाल करेगा.

Previous articleZimbabwe’s Sikandar Raza Shines With Bat And Ball As Netherlands Crumble In ICC ODI World Cup Qualifier
Next articleमहबूबा बोलीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here