यूपी: बिजली के खंभे में उतर आया करंट, संपर्क में आते ही मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

यूपी: बिजली के खंभे में उतर आया करंट, संपर्क में आते ही मजदूर की हुई दर्दनाक मौत

यूपी के बांदा में शौच के लिए खेत गए एक मजदूर की करंट लगने से मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक खेत में लगे बिजली के खंभे के सपोर्टिंग वायर में करंट उतर आया था और मजदूर उसके संपर्क में आ गया. अचेत पड़े मजदूर को लेकर जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

X

करंट लगने से मजदूर की मौत

करंट लगने से मजदूर की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में शनिवार की शाम को एक मजदूर को करंट लगने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. परिजनों द्वारा बताया गया कि मृतक शाम में खेत की तरफ शौच के लिए गया था. 

इसी दौरान अचानक बिजली के खंभे की सपोर्टिंग वायर में बारिश की वजह से करंट उतर आया. करंट की चपेट में आने से युवक की तड़पकर मौत हो गयी. घटना के बाद से परिजनों का हाल बेहाल है, पत्नी बेसुध है. अस्पताल प्रशासन ने श्रवण कुमार नाम के शख्स को मृत घोषित कर दिया और उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

घटना देहात कोतवाली के पचनेही गांव की है. यहां रहने वाले 40 साल के श्रवण कुमार शाम में शौच के लिए खेत जा रहा था, खेत में बिजली के खंभे की सपोर्टिंग वायर में बारिश की वजह से करंट उतर आया. 

अधेड़ ने जैसे ही लकड़ी हटाई वो तार से चिपक गया. जैसे ही परिजनों को घटना की जानकारी हुई वो उसे तुरंत अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने देखते ही श्रवण को मृत घोषित कर दिया. 

जिला अस्पताल के इंचार्ज डॉक्टर प्रदीप ने बताया कि श्रवण कुमार को करंट लगने के बाद यहां लाया गया था लेकिन उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि वो शौच के लिए जा रहा था. लाश को शवगृह में रखा गया है.

बता दें कि एक दिन पहले ही बिहार के बेगसरायू में इसी तरह एक सेल्समैन की मौत हुई थी. बारिश की वजह से बिजली के खंभे में करंट उतर आया था और उसके संपर्क में आने से युवक की मौत हो गई थी.
 

Previous articleNellai Royal Kings vs Dindigul Dragons Tamil Nadu Premier League (TNPL) 2023 Match No. 23 Livestreaming: When And Where To Watch NRK vs DD LIVE In India
Next articleएक क्लिक में पढ़ें 02 जुलाई, रविवार की अहम खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here