आजादी के महानायकों ने गाया राष्ट्रगान! AI की मदद से आजतक ने अद्भुत सपने को किया साकार

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आजतक ने इतिहास और तकनीक के बेजोड़ मेल की मदद से अद्भुत सपने को साकार किया है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से हमारे स्वाधीनता संग्राम के तमाम महानायकों ने देश के लिए राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गाया जिसे देख कर आप भी गौरव महसूस करेंगे.

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से राष्ट्रगान को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, हमारे संविधान के निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर, मौलाना अबुल कलाम आजाद, लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल, सरोजनी नायडू और रविंद्र नाथ टैगोर ने गाया है.

यह पहल न केवल इतिहास को संरक्षित करती है बल्कि इसे जीवंत भी बनाती है, जिससे हमें इस महत्वपूर्ण दिन पर नेताओं को उनके निकट जाकर देखने और उनके साथ उनकी स्थायी विरासत का जश्न मनाने का मौका मिलता है.

किसने लिखा था राष्ट्रगान

बता दें कि देश का राष्ट्रगान जन गण मन नोबेल पुरस्कार विजेता रविंद्रनाथ टैगोर ने लिखा था. भारत के राष्ट्रगान के रूप में 24 जनवरी 1950 को इसे अपनाया गया था. इसे टैगोर ने साल 1911 में मूल रूप से बांग्ला भाषा में लिखा था.

लाल किला पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लाल किला की तरफ जाने वाली सड़कों पर दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवान तैनात रहेंगे, 1 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे सभी आने जाने वाले लोगों पर और संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाएगी. 

इसी के साथ, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैमरा, FRS कैमरा भी लगाए गए हैं. एक हजार से ज्यादा रूफ टॉप पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस जवान तैनात रहेंगे. वहीं, लाल किले के पास एंटी ड्रोन, एंटी एयरक्राफ्ट और एंटी स्निकिंग सिस्टम भी लगाया गया है. 

लाल किले की प्राचीर के सामने दिखेगा  G-20 का लोगो

इस बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर के सामने आपको   G-20 का फूलों से सजा लोगो लगा हुआ नजर आएगा. इतना ही नहीं हर राज्य के 75 जोड़े पारंपरिक वेशभूषा पहनकर वहां मौजूद रहेंगे और अपने राज्य का सांस्कृतिक प्रतिनिधित्व करेंगे.

इसके अलावा विशेष अथिति के तौर पर 622 वाइब्रेंट विलेज के सरपंच मौजूद रहेंगे. साथ में श्रम योगी भी विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. जिन लोगों ने सेंट्रल विस्टा बिल्डिंग बनाने में अपना योगदान दिया था. इसके अलावा प्राइमरी स्कूल टीचर, नर्स, मछुआरे, बॉर्डर रोड के श्रम योगी, घर जल योजना के श्रम योगी भी विशेष अथिति के तौर मौजूद रहेंगे.

Previous articleएक क्लिक में पढ़ें 15 अगस्त, मंगलवार की अहम खबरें
Next articleहिमाचल में 55 की मौत, शिमला में रेस्क्यू जारी:UNESCO की विश्व धरोहर को नुकसान; ऋषिकेश में भी नदी उफान पर, सड़क बही

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here