युवती ने माथे पर बनवाया पति के नाम का टैटू:मशीन चलते ही घबराने लगी; आर्टिस्ट ने शेयर किया वीडियो
बेंगलुरुएक महीने पहले
- कॉपी लिंक

युवती ने इंग्लिश में अपने पति सतीश का नाम माथे पर लिखवाया।
बेंगलुरु में एक युवती ने अपने माथे पर पति के नाम का टैटू बनवाया। उन्होंने इंग्लिश में सतीश नाम लिखवाया। टैटू बनने की शुरुआत में तो युवती बहुत खुश नजर आ रही थी। हालांकि, जैसे ही आर्टिस्ट ने मशीन से टैटू बनाना चालू किया तो महिला घबराने लगी। वह हाथ से आर्टिस्ट को रोकने लगी।
युवती के टैटू बनवाने के वीडियो को इंस्टाग्राम पर 12.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इसे बेंगलुरु के किंग मेकर टैटू स्टूडियो ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अगली वीडियो में पूरी तरह से तैयार टैटू दिखाया जाएगा।

टैटू का फॉन्ट साइज काफी बड़ा था। इसने माथे के ज्यादातर हिस्से को कवर कर लिया।
पेपर पर डिजायन बनाकर माथे पर चिपकाई
टैटू आर्टिस्ट ने पहले युवती के साथ टैटू की डिजायन और फॉन्ट साइज फाइनल किया। इसके बाद आर्टिस्ट ने पेपर पर टैूट की डिजायन बनाकर उनके माथे पर चिपकाया। इससे माथे पर टैटू की डिजायन बन गई।
इस वीडियो पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह के रिएक्शन दिए। किसी ने इसे पागलपन बताया तो किसी ने कहा कि ये उनका फैसला है।
टैटू से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
फुटबॉलर्स पर टैटू का खुमार: मेसी ने कमर पर पत्नी के होंठ बनवाए; कोहली भी टैटू के शौकीन

क्या आपको पता है कि प्लेयर्स अलग-अलग बॉडी पार्ट्स पर टैटू क्यों बनवाते हैं? ये टैटू अलग-अलग मैसेज देते हैं तो इनके फायदे भी अलग-अलग होते हैं। हाथ में बनाए जाने वाले टैटू जहां ऑक्सीजन लेवल बढ़ाते हैं तो घुटने के नीचे बने टैटू स्टेमिना बढ़ाते हैं। कई टैटू गुडलक के लिए भी बनवाए जाते हैं। प्लेयर्स और टैटू के बीच का कनेक्शन जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें…
देह के कैनवास पर कुदरत के टैटू:बैगा आदिवासी महिलाएं शरीर के 80% हिस्से पर बनवाती हैं गोदना

न्यू जनरेशन के बीच टैटू पसंदीदा ट्रेंड है, लेकिन टैटू नया नहीं है। मध्यप्रदेश की बैगा जनजाति में भी गोदना की यह परंपरा सदियों पुरानी है। खास बात यह है कि इसे गुदवाते देखना पुरुषों के लिए प्रतिबंधित रहा है।बैगा आदिवासी महिलाएं अपने शरीर के 80 प्रतिशत हिस्से पर गोदना गुदवाती हैं। गोदना की ये कहानी शिव से भी जुड़ती है। पूरी खबर पढ़ें…