राजस्थान की गुड़िया ने जीता अमेरिकी महिला का दिल, बोली

सिर पर जिम्मेदारियों का बोझ, पैसों की तंगी, जीवन में तमाम दिक्कतें, फिर भी चेहरे पर मुस्कान… ये कहानी है जीवन यापन के लिए कड़ी मेहनत कर रही गुड़िया नाम की एक महिला की. चार बच्चों की मां गुड़िया राजस्थान के पुष्कर में पर्यटकों को मेहंदी लगाने का काम करती हैं. अमेरिका से आई एक महिला यात्री की हाल ही में गुड़िया से मुलाकात हुई, जिसने इंस्टाग्राम पर उनको लेकर एक प्रेरक पोस्ट शेयर की. यूजर्स इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं.  

बता दें कि गुड़िया संग अपना वीडियो शेयर करने वाली महिला का नाम इंगा रोज़का (Inga Rozka) है. अध्यात्म और ट्रैवल में रुचि रखने वाली रोज़का बीते महीने पुष्कर घूमने पहुंची थीं. उन्होंने बताया कि इस दौरान उनकी मुलाकात मेहंदी डिजाइन करने वाली गुड़िया नामक महिला से हुई. 

वीडियो में रोज़का अपने हाथों में गुड़िया से मेहंदी लगवाती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं, गुड़िया का बच्चा रोज़का की सहेली की गोद में चैन से सोता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो के कैप्शन में रोज़का लिखती हैं- हम रोज अजनबियों के पास से गुजरते हैं, लेकिन क्या हम किसी और की आंखों में देखने की हिम्मत रखते हैं, क्या हमारे पास उनकी कहानी सुनने के लिए दिल है?

रोज़का बताती हैं कि गुड़िया मुस्कुरा कर हमारे पास आई और हमें ‘बहन’ कहा. मैंने उससे मेहंदी लगवाने का फैसला किया. क्योंकि मुझे लगा कि मेहंदी के पीछे उसके पास एक कहानी भी है. बकौल रोज़का- गुड़िया मेरी उम्र की है. उसके 4 बच्चे हैं. सबसे छोटी बेटी का नाम ज्योति है, जो 6 महीने की है. उसके माता-पिता का निधन हो गया है. पति शराब पीता है और उसकी ज्यादा मदद नहीं करता है. लेकिन वह उसे छोड़ नहीं सकती. शिकायत भी नहीं करती. गुड़िया अपनी कहानी को वैसे ही बताती है जैसे वह है. 

रोज़का कहती हैं कि मेरे दिल में गुड़िया के लिए बहुत सम्मान है. वो भीख नहीं मांगती. अपने बच्चों के लिए काम करती है. हर रोज सुबह जल्दी उठना और काम के लिए गांव से शहर आना, उसकी दिनचर्या है. गुड़िया की कहानी प्रेरणा देने वाली है. 

यूजर्स ने की महिला की तारीफ 

रोज़का का पोस्ट पढ़ने के बाद यूजर्स गुड़िया की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- गुड़िया के जज्बे को सलाम. दूसरे ने कहा- रोज़का की दोस्त ने कितने देसी अंदाज में बच्चे को गोद में लिया है. तीसरे ने लिखा- मेहनत, लगन और स्वाभिमान वाली महिला है राजस्थान की गुड़िया. एक अन्य यूजर ने कहा- ये स्टोरी लोगों को प्रेरित करेगी. 
 
कौन हैं रोज़का? 

रोज़का का जन्म यूक्रेन में हुआ था लेकिन वो पली-बढ़ी अमेरिका में हैं. नर्सिंग की जॉब छोड़ने के बाद वो मसाज थेरेपिस्ट बन गईं. फिर नवंबर 2021 में वो नौकरी छोड़ 4 महीने की लाइफ चेंजिंग एशिया ट्रिप पर आईं. इसके बाद उन्होंने योग, अध्यात्म, आयुर्वेद का रुख किया. देश-विदेश (खासकर एशियाई देश) घूमना और वहां के कल्चर को देखना व समझना रोज़का का पैशन है. भारत के प्रति उनका विशेष लगाव है. 

Previous article20 साल में ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती:NCB ने 6 तस्करों को पकड़ा, 15 हजार LSD पैकेट जब्त; डार्क बेव से करते थे सौदा
Next articleरूस में भारतीय यात्रियों को सूप-रोटी मिली, जमीन पर सोए:अमेरिका जाते वक्त इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, एअर इंडिया ने दूसरी फ्लाइट भेजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here