गुजरात में 26/11 जैसा आतंकी हमला करना चाहते थे:गिरफ्तार आतंकी ने कहा

अहमदाबाद10 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
गुजरात ATS ने 10 जून को पोरबंदर से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी आतंकवादी संगठन ISIS खुरासान के मेंबर हैं। - Dainik Bhaskar

गुजरात ATS ने 10 जून को पोरबंदर से 5 लोगों को गिरफ्तार किया था। सभी आतंकवादी संगठन ISIS खुरासान के मेंबर हैं।

गुजरात ATS ने पोरबंदर से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ISIS खुरासान मॉड्यूल के 5 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। ATS ने बताया कि ये आतंकवादी गुजरात में 26/11 (मुंबई) हमले जैसी वारदात को अंजाम देना चाहते थे।

पकड़े गए आतंकवादियों में 4 श्रीनगर के हैं। ये 10वीं-12वीं कक्षा तक ही पढ़े हैं। महिला आतंकवादी सूरत से अरेस्ट की गई। आतंकी मॉड्यूल से जुड़ने के बाद उन्हें क्लाउड के इस्तेमाल, बिना सिम मोबाइल के इस्तेमाल जैसी ट्रेनिंग दी गई थी।

महिला आतंकवादी सुमेराबानू ने बताया कि उसे सूरत कोर्ट में आत्मघाती हमला करने का फरमान मिला था। उसने कहा- मैंने सूरत की अदालत में हमले की तैयारी शुरू की थी, रेकी भी कर ली थी। बस कमांडर के आदेश का इंतजार था।

यह तस्वीर पोरबंदर की है, जहां, शनिवार को ATS टीम छापेमारी करने पहुंची थी।

यह तस्वीर पोरबंदर की है, जहां, शनिवार को ATS टीम छापेमारी करने पहुंची थी।

छठवे आतंकवादी को गुजरात ATS ने कश्मीर से गिरफ्तार किया
पोरबंदर-सूरत से पकड़े गए आतंकियों के साथी जुबेर अहमद मुंशी नाम के छठे आतंकी काे गुजरात ATS ने कश्मीर से गिरफ्तार किया है। उसे ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात लाया जा रहा है। जांच एजेंसियां इन आतंकवादियों को पनाह देने और मदद करने वालों की पहचान करने और तलाश में जुटी हैं।

आतंकवादियों से मिली डिजिटल डिवाइस, सभी भागने वाले थे
ATS सूत्रों के मुताबिक, इन सभी का अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन ISIS (K) से लिंक था। महिला के पास से चार मोबाइल और अन्य डिजिटल डिवाइसेज भी बरामद किए गए थे। गुजरात ATS के IG दीपेन भद्रन ने बताया था कि गिरफ्तार पांचों शख्स आतंकी संगठन ISIS खुरासान के मॉड्यूल का हिस्सा हैं। ये पिछले एक साल से एक-दूसरे के संपर्क में थे और ISIS में शामिल होने के लिए देश से भागने की योजना बना रहे थे।

ये सभी ISIS के मॉड्यूल पर काम करते हुए सोशल मीडिया के जरिए युवाओं को कट्टरपंथी बनाने का काम कर रहे थे। साथ ही गुजरात से जुड़ी सीक्रेट इन्फॉर्मेशन विदेश भेज रहे थे। ATS पिछले कई दिनों से पोरबंदर और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी ऑपरेशन के तहत इन पांचों की गिरफ्तारी की गई है। पूरी खबर पढ़ें…

यह खबर भी पढ़ें…

गैंगस्टर-आतंकी कनेक्शन को लेकर NIA की 6 राज्यों में छापेमारी

NIA ने करीब एक महीने पहले देशभर के 6 राज्यों में 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की थी। यह कार्रवाई आतंकवादी-गैंगस्टर और नशीले पदार्थ के स्मगलर्स के नेक्सस मामले में चल रही है। करीब 200 अफसर हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में स्थानीय पुलिस के साथ संदिग्धों के परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई करने पहुंचे थे। पूरी खबर पढ़ें…

Previous articleदिल्ली में बाइक टैक्सी बैन पर SC में आज सुनवाई:पिछली हियरिंग में कोर्ट ने केंद्र से जवाब मांगा था
Next articleचुनावी चक्र:राजस्थान के चुनावी दंगल में घोषणाओं की झड़ी जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here