सुप्रीम कोर्ट का डाटा एक क्लिक में मिलेगा:पोर्टल पर मामलों से जुड़ी जानकारी अपलोड होगी; CJI बोले

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को बताया कि बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट को NJDG से जोड़ा जाएगा। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के मामलों की जानकारी इस पर अपलोड की जाएगी। - Dainik Bhaskar

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को बताया कि बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट को NJDG से जोड़ा जाएगा। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के मामलों की जानकारी इस पर अपलोड की जाएगी।

चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को बताया कि बहुत जल्द सुप्रीम कोर्ट को नेशनल ज्यूडिशियल डाटा ग्रिड (NJDG) से जोड़ा जाएगा। इसके बाद रियल टाइम में सुप्रीम कोर्ट का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध हो सकेगा। CJI ने आज की सुनवाई शुरू होते सुप्रीम कोर्ट में इसकी घोषणा की।

उन्होंने कहा- आज का दिन ऐतिहासिक है। NJDG एक अनूठा प्लेटफॉर्म है, जिसे नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) और सुप्रीम कोर्ट की इन-हाउस टीम ने डेवेलप किया है। NJDG पर डाटा अपलोड होने के बाद ज्यूडिशियल सिस्टम में ट्रांसपेरेंसी आएगी।

चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ ने बताया कि अब केवल एक क्लिक से आप सुप्रीम कोर्ट में ईयर वाइज पेंडिंग केस और उसके निपटान से जुड़ी जानकारी देख सकते हैं। इसके अलावा लंबित रजिस्टर्ड-अनरजिस्टर्ड मामले और कोरम के अनुसार तय किए गए मामलों की संख्या भी जान सकेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर सुप्रीम कोर्ट और CJI चंद्रचूड़ की सराहना की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर सुप्रीम कोर्ट और CJI चंद्रचूड़ की सराहना की।

नेशनल ज्यूडिशियल डाटा ग्रिड (NJDG) क्या है
नेशनल ज्यूडिशियल डाटा ग्रिड (NJDG) एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसपर 18,735 डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, लोअर कोर्ट और हाई कोर्ट के आदेश, फैसले और मामलों की जानकारी अपलोड की जाती है। इसे ई-कोर्ट प्रोजेक्ट के तहत बनाया गया था।

देश के सभी हाई कोर्ट का डाटा NJDG पर उपलब्ध है। सुप्रीम कोर्ट को NJDG से नहीं जोड़ा गया था। हालांकि, जल्द ही इस पोर्टल पर सुप्रीम कोर्ट का डाटा भी मिलने लगेगा।

ये खबर भी पढ़ें…

सुप्रीम कोर्ट बोला- मीडिया ट्रायल को लेकर गाइडलाइन बनाए सरकार

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को मीडिया ट्रायल को लेकर नाराजगी जताई। कोर्ट ने केंद्र सरकार को 3 महीने के अंदर मीडिया ब्रीफिंग पर गाइडलाइन बनाने को कहा। इसके साथ ही सभी राज्यों के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (DGP) को भी एक महीने के भीतर इस मामले में गृह मंत्रालय को सुझाव देने का निर्देश दिया। पूरी खबर यहां पढ़ें…

सुप्रीम कोर्ट बोला- वल्गर पोस्ट के लिए सजा मिलनी जरूरी

सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया पर अभद्र और अपमानजनक पोस्ट को लेकर एक याचिका पर सुनवाई की। जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस प्रशांत कुमार की बेंच ने कहा कि सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने वालों को सजा मिलनी जरूरी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Previous articleलॉरेंस के ग्रुप में शामिल होना चाहता था मोनू मानेसर:गैंगस्टर के भाई अनमोल के संपर्क में था; गिरफ्तारी से पहले 15 दिन हुई बातचीत
Next articleमुंबई एयरपोर्ट पर चार्टर्ड प्लेन क्रैश:बारिश के चलते रनवे पर फिसला, दो हिस्सों में टूटा और आग लग गई; 3 घायल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here