अस्त्र मिसाइल की कामयाब टेस्टिंग:गोवा में समुद्र के ऊपर तेजस एयरक्राफ्ट से दागी गई, सरकार ने कहा

अस्त्र मिसाइल की कामयाब टेस्टिंग:गोवा में समुद्र के ऊपर तेजस एयरक्राफ्ट से दागी गई, सरकार ने कहा- यह बिल्कुल परफेक्ट

नई दिल्ली2 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में बनाई गई हवा से हवा में मार करने वाली अस्त्र मिसाइल का बुधवार को सफल परीक्षण किया गया। यह टेस्टिंग गोवा में समुद्र से 20 हजार फीट की ऊंचाई पर तेजस लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट (LCA) से की गई। यह देश में बनाई गई बियॉन्ड विजुअल रेंज (BVR) मिसाइल है। इस मिसाइल को भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) ने बनाया है।

रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में इस मिसाइल के परीक्षण को टेक्स्ट बुक परफेक्ट यानी बिल्कुल सटीक बताया है।

तेजस एक सिंगल इंजन वाला मल्टीपरमज फाइटर प्लेन है।

तेजस एक सिंगल इंजन वाला मल्टीपरमज फाइटर प्लेन है।

कई संस्थाओं के अफसरों ने निगरानी की
टेस्ट लॉन्च की​​​​​​ निगरानी एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (ADA), रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO), हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के परीक्षण निदेशक और वैज्ञानिकों के साथ-साथ सेंटर फॉर मिलिट्री एयरवर्थनेस एंड सर्टिफिकेशन (CEMILC) और महानिदेशालय के अधिकारियों ने की।

रक्षामंत्री ने दी बधाई
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस-एलसीए से मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए ADA, DRDO, सेमिलैक, DGAQA को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस टेस्ट से तेजस की कॉम्बेट कैपेसिटी में बढ़ोतरी होगी। और हथियारों को इंपोर्ट नहीं करना पड़ेगा।
तेजस एक सिंगल इंजन वाला मल्टीपरमज फाइटर प्लेन है। यह रिस्की एटमॉसफियर में भी काम कर सकता है। इसे वायु रक्षा, समुद्री टोही और हमले की भूमिका निभाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

Previous articleVideo में देखिए:40 सेकेंड में चंद्रयान का 40 दिनों का सफर
Next articleसोना हुआ महंगा, चांदी भी 73 हजार के पार, जानें आज क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here