फिजी में जोरदार भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर मापी गई 6.3 तीव्रता

तुर्की में तबाही मचाने के बाद अब फिजी में जोरदार भूकंप आया है. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है. भूकंप का झटका इतना जोरदार था कि लोग सहम गए. बता दें कि फिजी दक्षिण प्रशांत महासागर का एक देश है, जोकि 300 से ज्यादा द्वीपों का एक द्वीपसमूह है. इनमें 106 स्थायी रूप से बसे हुए हैं. 

NCS के मुताबिक, भूकंप सुबह 10 बजकर 01 मिनट 43 सेकेंड पर आया था. इसका केंद्र जमीन के अंदर 569 किलोमीटर गहराई में था. NCS ने एक ट्वीट में कहा कि भूकंप से अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

Earthquake of Magnitude:6.3, Occurred on 18-04-2023, 10:01:43 IST, Lat: -22.42 & Long: 179.26, Depth: 569 Km ,Location: 485km S of Suva, Fiji for more information Download the BhooKamp App https://t.co/hKL3mGIslZ @Indiametdept @ndmaindia @Dr_Mishra1966 @Ravi_MoES pic.twitter.com/PA7VhcIahy

— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) April 18, 2023

वहीं यूएसजीएस की मानें तो यह एक सप्ताह के भीतर दूसरा भूकंप है. इससे पहले बीते गुरुवार को भी फिजी में भूकंप आया था, जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.3 मापी गई थी.  

पापुआ न्यू गिनी और तिब्बत में भी इस महीने भूकंप

इससे पहले तीन अप्रैल को पापुआ न्यू गिनी और तिब्बत में भूकंप के झटके लगे थे. तिब्बत के शिजांग शहर में रविवार-सोमवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक शिजांग में रात करीब 1:12 बजे धरती हिली. जिसके बाद लोगों में दहशत हो गई और बड़ी संख्या में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए.  

इससे पहले पपुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके लगे थे. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.3 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रविवार रात करीब 11:34 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए. प्रशासन की तरफ से सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है. राहत की बात ये रही है कि इस भूकंप में किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ.
 

Previous articleपुणे में होर्डिंग गिरने से छह लोगों की मौत:2 लोग घायल, आंधी-बारिश के चलते हादसा हुआ
Next articleयुवक के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला, VIDEO:सोनीपत में 2 युवकों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा; परिजनों से 2 लाख फिरौती मांगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here