'मैंने भूत देखे…' शख्स का गजब दावा, शेयर की तस्वीरें, FB पर मांगी मदद

इस शख्स ने दावा किया है कि इसके स्टोर में भूत रहते हैं. उसने कहा कि ये सब सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है. उसने इसकी तस्वीरें भी शेयर कीं. शख्स का नाम टेलर कॉर्ले है. ये इंगलैंड के मैनचेस्टर में रहता है. वो अपने इस स्टोर को छोड़कर भी चला गया. उसने कहा कि ये भूतों का परिवार है. 32 साल के ब्यूटिशिन टेलर को 28 जून को अपने स्टोर में लगे कैमरों से नोटिफिकेशन मिलने शुरू हुए थे. जिसमें कहा गया कि वहां इंसान जैसा कुछ दिखा है. 

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ले ने कहा कि उसने फिर कैमरा रिकॉर्डिंग देखीं, तो उसे पता चला कि ये भूत एक कपल और उनके दो बच्चे हैं. उसने कहा, ‘जब मैंने उन्हें देखा तो मैं घबरा गया था. मैंने अपने साथ काम करने वालों को भी दिखाया.’ उन्होंने स्टोर के सह-संस्थापक और अपने पार्टनर ब्रॉडी कोर्ले को इसकी जानकारी दी. वो भी काफी डर गया. उसने दावा किया कि जो कुछ भी उसे दिखा है, वो आत्मा हैं. इनमें एक महिला और उसके बच्चे की मौत आग लगने के कारण हुई थी. ये जगह पहले एक घर हुआ करती थी. 

रिसर्च के बाद तस्वीर भी ढूंढी

उसने कहा, ‘हमने कुछ रिसर्च की और यहां रहने वाले लोगों की तस्वीर ढूंढी. जो दिखने में बिलकुल वैसी ही थी, जैसे कैमरे में ये लोग दिख रहे हैं.’ कोर्ले ने कहा कि उसने जनवरी में किराए पर स्टोर लिया था. और तभी से अजीबो गरीब चीजों का अनुभव हो रहा है. अब वो कहीं और स्टोर किराए पर ले रहा है. लेकिन इस स्टोर का किराया भी भरना पड़ रहा है. जिसके कारण काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है. उसे अपना सामान निकालने में भी डर लग रहा है. 

टेलर कोर्ले ने फेसबुक पर भी लोगों से मांगी मदद (तस्वीर- फेसबुक)
टेलर कोर्ले ने फेसबुक पर भी लोगों से मांगी मदद (तस्वीर- फेसबुक)

लोगों से फेसबुक पर भी मांगी मदद

उसने फेसबुक पर 17 अगस्त को पोस्ट कर लोगों से भूत भगाने के लिए मदद मांगी. उसने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘क्या मेरे फेसबुक पर कोई स्पिरिट लोग हैं? जो मेरे क्लिनिक आ सके और यहां कुछ घंटे बिताए. अगर आप ये काम कर रहे हैं तो आपको एनर्जी का अहसास होगा.’ यही पोस्ट बाद में वायरल हो गई. इसे लोगों ने खूब लाइक और शेयर किया. साथ ही कमेंट करते हुए लोगों ने मदद करने की बात कही.

Previous articleअस्त्र मिसाइल की कामयाब टेस्टिंग:गोवा में समुद्र के ऊपर तेजस एयरक्राफ्ट से दागी गई, सरकार ने कहा
Next articleदिल्ली हाईकोर्ट बोला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here