Pakistan vs Sri Lanka Highlights: Sri Lanka beat Pakistan by 2 wickets, will meet India in final: श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच एशिया कप के सुपर फोर मैच में क्या जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला, मतलब पूरा मैच ही पैसा वसूल था. इस मैच के हीरो श्रीलंका के चरिथ असलंका (Charith Asalanka) बन गए, उन्होंने 47 गेंदों पर 49 रनों की नाबाद पारी खेली.
आखिरी की दो गेंदों पर श्रीलंका को 6 रन और आखिरी ओवर में 8 रन चाहिए थे, असलंका शांतचित्त रहे और धैर्य बनाए रखा और मैच के हीरो बनकर लौटे. उनकी बदौलत ही श्रीलंका इतिहास में 11वीं बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा. इससे पहले कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने 87 गेंदों पर 91 रनों की पारी खेलकर श्रीलंका को जीत के मुहाने तक पहुंचाया था. वहीं सदीरा समरविक्रमा (Sadeera Samarawickrama) ने भी 48 रन बनाए.
एशिया कप के इतिहास में ऐसा केवल दो बार ऐसा हुआ है, जब कोई रन चेज आखिरी गेंद पर किया गया हो. इससे पहले 2018 एशिया कप फाइनल में दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 3 विकेट से जीत की थी. अब 17 सितंबर को श्रीलंका की एशिया कप में भिड़ंत भारत से होगी. इससे पहले पाकिस्तान ने बारिश से बाधित मैच में 42 ओवर में 252 रनों का स्कोर खड़ा किया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान ने 86 रन नॉट आउट बनाए.
The Lions have stormed into the Super11 Asia Cup 2023 finals with an exceptional run chase. Kusal Mendis showcased impeccable skills with a 91-run innings, while Asalanka’s brilliant late blitz proved to be the game-changer! 🇱🇰#AsiaCup2023 #PAKvSL pic.twitter.com/yTaP7TxLog
सम्बंधित ख़बरें
— AsianCricketCouncil (@ACCMedia1) September 14, 2023
आखिरी ओवर का रोमांच
श्रीलंका को जीत के लिए आखिरी ओवर में आठ रन चाहिए थे. विकेट पर प्रमोद मदुसन और चरिथ असालंका थे. असालंका ने फिर आखिरी की दो गेंदों पर 4 रन और 2 रन बनाकर मैच पलट दिया. मैच की चौथी गेंद पर प्रमोद आउट हो गए थे.
41.1 ओवर: 1 रन लेग बाई
41.2ओवर: 0 रन
41.3 ओवर: 1 रन
41.4 ओवर: आउट (प्रमोद )
41.5 ओवर: 4 रन
42 ओवर: 2 रन
VIDEO में देखें PAK vs SL मैच की हाइलाइट्स
पाकिस्तान की पारी की हाइलाइट्स
विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 73 गेंदों पर 86 रनों की तूफानी पारी खेली. जबकि ओपनर अब्दुल्ला शफीक ने 52 और इफ्तिखार अहमद ने 47 रन बनाए. रिजवान और इफ्तिखार ने छठे विकेट के लिए 78 गेंदों पर 108 रनों की पार्टनरशिप की. श्रीलंका के लिए मथीशा पथिराना ने 3 विकेट लिए. प्रमोद मदुशन, महीश तीक्ष्णा और डुनिथ वेलालगे को 1-1 सफलता मिली. पाकिस्तान ने निर्धारित 42 ओवरों में 252/7 रन बनाए.
श्रीलंका की पारी की हाइलाइट्स
वहीं श्रीलंका को लक्ष्य भी डकवर्थ लुईस नियम के तहत 42 ओवर्स में 252 रनों का मिला था. श्रीलंका ने पारी की आखिरी बॉल पर 8 विकेट गंवाकर मैच अपने नाम कर लिया. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस 87 गेंदों पर सबसे ज्यादा 91 रन बनाए. चरिथ असलांका 49 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान के लिए इफ्तिखार अहमद ने 3 और शाहीन आफरीदी ने 2 विकेट लिए.
एशिया कप 2023 की फुल कवरेज के लिए क्लिक करें
वनडे एशिया कप में जीत का निकटतम अंतर (विकेट द्वारा)
1 विकेट – पाकिस्तान बनाम भारत, मीरपुर 2014
2 विकेट – श्रीलंका बनाम भारत, फतुल्लाह 2014
2 विकेट – श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कोलंबो 2023
एशिया कप (वनडे) में श्रीलंका द्वारा सर्वाधिक सफल रनचेज
265 बनाम भारत, फतुल्लाह 2014
261 बनाम पाकिस्तान, मीरपुर 2014
252 बनाम पाकिस्तान, कोलंबो (आरपीएस) 2023
240 बनाम भारत, कोलंबो (आरपीएस) 1997
एशिया कप फ़ाइनल में सर्वाधिक बार खेलने वाली टीमें (ODI+T20I)
12 – श्रीलंका
10 – भारत
5 – पाकिस्तान
3 – बांग्लादेश
भारत-श्रीलंका के बीच एशिया कप में 9वीं बार फाइनल मुकाबला
भारतीय टीम इस बार वनडे एशिया कप में 10वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. भारतीय टीम ने अब तक 9 में से 6 बार खिताब जीता है. भारतीय टीम ने एक बार 2016 में टी20 एशिया कप खिताब भी जीता था. भारतीय टीम ने 9 में से 8 बार श्रीलंका के खिलाफ और एक बार बांग्लादेश के खिलाफ वनडे एशिया कप का फाइनल खेला है.
इस बार भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल में 9वीं बार मुठभेड़ होगी. भारतीय टीम ने एशिया कप का पहला फाइनल 1984 में खेला था. तब टूर्नामेट यूएई में हुआ था, जिसके फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था. आखिरी बार भारतीय टीम ने वनडे एशिया कप का फाइनल 2018 में खेला था. दुबई में हुए इस फाइनल में बांग्लादेश को हराकर खिताब जीता था.
एशिया कप (टी20, वनडे) के इतिहास में भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब अपने नाम किया है. भारत ने 1984, 1988, 1990/91,1995, 2010, 2016 और 2018 में एशिया कप का खिताब जीता था. वहीं दूसरे नंबर पर श्रीलंका है, जिसने 6 बार एशिया कप की ट्ऱॉफी अपने नाम की थी. श्रीलंकाई टीम 1986, 1997, 2004, 2008, 2014 और 2022 में एशिया कप का खिताब जीत चुकी है. वहीं 2000 और 2012 में एशिया कप की ट्रॉफी का ताज पाकिस्तान के सर सजा था.