347 KM/H की रफ्तार, लग्‍जरी सुविधाएं, बिजनेसमैन ने शेयर किया हाईस्‍पीड ट्रेन का VIDEO

China High Speed Train Video: सोशल मीडिया पर एक बिजनेसमैन का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने चीन की हाईस्‍पीड ट्रेन की खूबियों की झलक दिखाई. ट्रेन में वो तमाम सुविधाएं मौजूद हैं, जो आपको प्लेन में देखने को मिलेंगी. इस ट्रेन में 5जी वाईफाई की सर्विस भी मौजूद है. टेस्ला और SpaceX के मालिक एलॉन मस्क भी बिजनेसमैन की बातों से सहमत नजर आए. 

बता दें कि सिंगापुर के इन बिजनेसमैन का नाम एल्‍व‍िन फू (Alvin Foo) है. एल्‍व‍िन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर दिलचस्प वीडियोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने चीन की एक हाईस्पीड ट्रेन का वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- चीन की शानदार हाई स्पीड ट्रेन, मैं पहले भी इसकी सवारी कर चुका हूं और मुझे कहना होगा कि यह विमान की यात्रा से बेहतर है. ये आरामदायक, सुपर फास्ट और सबसे महत्वपूर्ण टाइम पर चलने वाली है. यदि आप कभी चीन आते हैं, तो आपको इससे सफर करने का अनुभव लेना चाहिए. 

एल्‍व‍िन ने Hangzhou से Beijing तक के लिए ट्रेन ली थी. वीडियो में उन्होंने दिखाया कैसे ट्रेन 347 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रही है. यहां देखें VIDEO: 

China’s luxurious high speed train, I have taken a ride on it before and I must say it’s better than taking a plane. It’s comfortable, spacious, super fast and most importantly punctual!

If you ever travel to China, u got to try one to experience. pic.twitter.com/mOuwt9pJff

— Alvin Foo (@alvinfoo) April 23, 2023

एल्‍व‍िन के वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सैकड़ों लोगों ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. एलॉन मस्क (Elon Musk) ने भी कमेंट कर एल्‍व‍िन की बातों से सहमति जताई. उन्होंने लिखा- True. वहीं, एक और बिजनेसमैन स्‍टीव मुसेरो ने कमेंट में लिखा- मैं इसी से यात्रा करता हूं. क्योंकि ये विमान में यात्रा करने से कई गुना बेहतर है. इसमें कोई झंझट नहीं, पूरे रास्ते वाईफाई या 5जी, सीट पर ही कई सुविधाएं मिल जाती हैं. टहल भी सकते हैं. 

ट्रेन में लग्जरी सुविधाओं की भरमार 

एल्‍व‍िन के वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में लग्जरी सुविधाओं की भरमार है. इसमें एंट्री के लिए Facial Recognition System है. अंदर साफ-सुथरी लॉबी. लग्‍जरी सीटें वो भी सीट बेल्ट के साथ. वीडिया गेम खेलने की सुविधा. स्‍ल‍िपर, टॉवल, ब्‍लैंकेट की सर्विस के साथ पर्सनल AC और जायकेदार खाना. खाने को सर्व करने के लिए ट्रेन होस्टेस भी हैं. 

इतना ही नहीं सीट के पास ही एक दरवाजा लगा है, जिसे बंद कर यात्री प्राइवेसी का आनंद ले सकते हैं. एल्‍व‍िन ने यह दिखाया कि कैसे ट्रेन के तेज रफ्तार से चलने के बावजूद अंदर बिल्कुल भी हलचल नहीं हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की इन हाईस्पीड ट्रेनों की रफ्तार 300 किमी प्रत‍िघंटे से 500 किमी प्रत‍ि घंटे तक होती है. 
 
 

Previous articleअमूल-नंदिनी विवाद पर बोलीं निर्मला सीतारमण:कांग्रेस सरकार के दौरान कर्नाटक आया था अमूल, चुनाव के कारण इसे इमोशनल मुद्दा बनाया गया
Next articleतमिलनाडु में शादी-बारात में परोसी जा सकेगी शराब:सरकार स्पेशल लाइसेंस देगी, 7 दिन पहले अप्लाई करना होगा; निजी पार्टी के लिए फीस 5 से 11 हजार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here