कहीं हीटवेव तो कहीं भारी बारिश का पूर्वानुमान, मौसम पर जानें IMD का अपडेट

देश के अधिकतर हिस्सों में भीषण गर्मी की मार लोगों को सताने लगी है. उत्तर भारत के कई राज्यों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया जा रहा है. भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग ने तटीय आंध्र प्रदेश में अगले दो दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मौसम विभाग ने उत्तर पूर्वी भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश की बात कही है. 

नई दिल्ली के मौसम का हाल
बीते दिन यानी मंगलवार की सुबह दिल्ली और आसपास के इलाकों में धूल भरी आंधी के साथ हुई. वहीं, अगर आज के मौसम की बात करें तो नई दिल्ली में तेज हवाएं चल सकती हैं. वहीं, आज यानी 17 मई को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा 18 मई को नई दिल्ली में गरज के साथ हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. 

दिल्ली में कितना रहेगा तापमान?

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 42 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में भी आज तेज हवाएं चल सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 19 मई तक लखनऊ में हर रोज तेज हवाएं चल सकती है. गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 41 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में भी आज तेज हवाएं चल सकती हैं.

इन राज्यों में बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. वहीं, राजस्थान, दक्षिण हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में धूल भरी आंधी चल सकती है. इसी के साथ, पूर्वी बिहार, पश्चिम बंगाल और तटीय ओडिशा के कुछ हिस्सों में गरज और बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है. केरल और दक्षिण कर्नाटक में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है. 

Previous articleजोशीमठ में दरारों वाले घरों में लौटे लोग:होटल मालिकों ने खाली कराए कमरे; अब तक 8 लाख यात्री चारों धाम के दर्शन कर चुके
Next article2023 Mutual Funds: पिछले 3 सालों में पैसा 2 गुना और 3 गुना हो गया!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here