शरद पवार का बाबरी विथ्वंस को लेकर खुलासा:बोले
  • Hindi News
  • National
  • Sharad Pawar Babri Masjid; NCP Chief On BJP, PV Narasimha Rao | Vijaya Raje Scindia

नई दिल्लीएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक
शरद पवार ने बाबरी मस्जिद को लेकर खुलासा किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को मना करने के बाद भी BJP पर विश्वास किया। - Dainik Bhaskar

शरद पवार ने बाबरी मस्जिद को लेकर खुलासा किया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को मना करने के बाद भी BJP पर विश्वास किया।

NCP चीफ शरद पवार ने कहा कि बाबरी विध्वंस से पहले उन्होंने तब के प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भाजपा पर भरोसा न करने की सलाह दी थी। पवार तब केंद्र में रक्षा मंत्री थे।

पवार ने कहा कि जब रामजन्मभूमि आंदोलन का मामला जोर पकड़ रहा था, तब भाजपा नेता विजयाराजे सिंधिया नरसिम्हा राव से मुलाकात करने आई थीं।

राजे ने प्रधानमंत्री से कहा था कि प्रधानमंत्री को सख्त कदम नहीं उठाने चाहिए। वे लोग सभी जरूरी कदम उठाएगें। हम आश्वासन देते है कि बाबरी मस्जिद को कुछ नहीं होगा।

पवार मंगलवार को एक किताब ‘ हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ के विमोचन मे बोल रहे थे। इस किताब में इंदिरा गांधी से लेकर मनमोहन सिंह की सरकार तक की चर्चा है।

विजयाराजे सिंधिया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ।

विजयाराजे सिंधिया पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और लालकृष्ण आडवाणी के साथ।

गृह मंत्री और गृह सचिव ने भी प्रधानमंत्री राव को चेताया था
शरद पवार ने बताया कि यह सब बातें एक मीटिंग हॉल में हुई थी। मीटिंग में मंत्रियों का समूह था जिसका मैं भी एक सदस्य था। प्रधानमंत्री और विजयाराजे की रामजन्मभूमि आंदोलन और बाबरी मस्जिद को लेकर बातचीत हुई थी। बातचीत के बाद प्रधानमंत्री ने भी राजे के सुझाव को स्वीकार कर लिया था।

इसके बाद गृह मंत्री शंकरराव चव्हाण और गृह सचिव माधव गोडबोले और मैने खुद सलाह दी थी कि आपको BJP की बातों पर भरोसा नहीं करना चाहिए। बाबरी मस्जिद के साथ कुछ हो सकता है, लेकिन वे नहीं माने और उसके बाद क्या हुआ वह तो सभी जानते है।

राव को लगा था कि BJP अपना राजनीतिक मुद्दा खो देगी
पत्रकार नीरजा चौधरी की बाबरी के विध्वंस मामले को लेकर वरिष्ठ पत्रकारों से बातचीत को याद किया। जब प्रधानमंत्री से पूछा गया कि वे विध्वंस के समय क्या कर रहे थे। तब उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए होने दिया क्योंकि इससे एक गंभीर घाव खत्म हो जाएगा। प्रधानमंत्री को लगा था कि इससे BJP अपना मुख्य राजनीति मुद्दा खो देगी। अगर विध्वंस के समय हालात ज्यादा न बिगड़ते तो रामजन्म भूमि के मुद्दे पर कांग्रेस की जीत होती और BJP अपना रामजन्म भूमि वाला राजनीतिक मुद्दा खो देती।

शरद पवार से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ सकते है…

पुणे में एक मंच पर PM मोदी और शरद पवार:मोदी लोकमान्य तिलक पुरस्कार से सम्मानित, बोले- पुरस्कार राशि गंगा को समर्पित कर रहा हूं

पीएम मोदी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।

पीएम मोदी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अगस्त पुणे के दौरे पर थे। वे सुबह 11 बजे यहां पहुंचे और सबसे पहले दगड़ूशेठ हलवाई मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। इसके बाद वो एसपी कॉलेज मैदान पहुंचे, जहां उन्हें तिलक स्मारक मंदिर ट्रस्ट की ओर से लोकमान्य तिलक राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में NCP चीफ शरद पवार बतौर चीफ गेस्ट मौजूद थे। मंच पर PM मोदी के एक तरफ शरद पवार, तो दूसरी तरफ उनके भतीजे अजित पवार बैठे नजर आए। पूरी खबर पढ़ें…..

NCP, कांग्रेस और उद्धव गुट फिर एक मंच पर आए:पवार बोले- एकसाथ होकर महाराष्ट्र में बदलाव करना होगा​

शरद पवार ने कहा- एमवीए गुट एकजुट होकर महाराष्ट्र में बदलाव कर सकता है।

शरद पवार ने कहा- एमवीए गुट एकजुट होकर महाराष्ट्र में बदलाव कर सकता है।

राजवाड़े इतिहास संशोधक मंडल (बुक पब्लिशर) ने 30 जुलाई को इतिहास की 6 किताबों का विमोचन किया गया था। इसमें एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना (उद्धव गुट) को मिलकर महाराष्ट्र में बदलाव के लिए काम करने होंगे। पवार ये भी बोले कि मौजूदा सरकार में ये काम मुश्किल है, लेकिन फिर भी हमें कोशिश करनी चाहिए। पूरी खबर पढ़ें….

Previous articleसंपत्ति कुर्क, 30 दिन का टाइम… 'भगोड़ा' घोषित किए गए आरोपी के साथ क्या होता है?
Next articleCAG रिपोर्ट में खुलासा-आयुष्मान भारत योजना में हुआ फर्जीवाड़ा:एक मोबाइल नंबर से जुड़े 7.50 लाख लोग; एक आधार नंबर पर बने 2 कार्ड

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here