RJD ने पोस्टर के जरिए नीतीश को बताया विपक्ष का PM उम्मीदवार, विवाद बढ़ने पर हटाया

आरजेडी में ऐसा लगता है कि तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की इतनी जल्दी है कि पार्टी चाहती है कि नीतीश कुमार जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजनीति की ओर जाएं और देश के प्रधानमंत्री बन जाएं ताकि तेजस्वी के लिए बिहार में मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली हो जाए. 

ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि रविवार सुबह को आरजेडी प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया था जहां नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हुए दिखाया गया है. यह पोस्टर आरजेडी की महिला प्रकोष्ठ की महासचिव पूनम राय द्वारा लगाया गया था, जहां नीतीश कुमार पीएम की कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं. 

नीतीश को घेरे हुए विपक्षी नेता

इस पोस्टर में विपक्ष के तमाम बड़े नेता जिसमें तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव, एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार, शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, तमिलनाडु के सीएम स्टालिन, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव घेरे हुए खड़े दिखाई देते हैं. 

नीतीश मना कर चुके हैं, फिर भी लगा पोस्टर

यह पोस्टर तब लगाया गया है जबकि नीतीश कुमार बार-बार कह चुके हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री बनने की कोई इच्छा नहीं है. इसके बावजूद भी आरजेडी के तरफ से उन्हें पीएम उम्मीदवार के तौर पर पेश किया गया है. इस पोस्टर के जरिए नीतीश कुमार को विपक्षी दलों के साझा सहमति से पीएम उम्मीदवार के तौर पर दिखाने की कोशिश की गई है.  

विवाद होने से पहले हटाया पोस्टर

गौरतलब है कि अपनी पार्टी के बाहर कोई भी पोस्टर लगाने से पहले राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से अनुमति लेनी पड़ती है, लेकिन लगता है कि इस मामले में ऐसा नहीं हुआ और इसलिए कोई बड़ा विवाद होने से पहले पोस्टर को उतार लिया गया. 

Previous articleब्रेकिंग न्यूज़:अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रयागराज में हत्या
Next articleतमिलनाडु में 45 स्थानों पर RSS का मार्च:सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस से इजाजत मिली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here