दिन में महिलाओं के जरिए रेकी, फिर रात को चोरी, 30 लाख की ज्वलेरी के साथ पांच गिरफ्तार

यूपी के कौशांबी जिले में पुलिस ने चोरों के ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जिसमें महिलाएं भी शामिल थी. पुलिस ने चोरी की आरोपी महिलाओं से 30 लाख रुपये की ज्वेलरी बरामद की है. दो महिला सहित पांच चोरों को गिरफ्तार किया गया है.

दरअसल करारी थाना क्षेत्र में 24 घंटे पहले गेस्ट हाउस मालिक के घर से 12 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी हो गई थी. चोरी की ये वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. पुलिस को चोरों तक पहुंचने में उसी फुटेज से मदद मिली.

इसी तरह महेवाघाट पुलिस और एसओजी ने दो महीने पहले इनकम टैक्स ऑफिसर के घर हुई 15 लाख की चोरी के मामले का भी खुलासा कर दिया. इस वारदात में दो महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों चोरियों में शामिल इस गिरोह के लोग पहले ऐसे घर की रेकी करते थे जिनमें ताला लगा रहता था. चोरों ने कुल 5 घरों को अपना निशाना बनाया था. 

बताया जा रहा है कि करारी थाना क्षेत्र के हजरतगंज में रहने वाले शोएब परिवार के साथ जियारत करने के लिए 26 मई को देवा शरीफ गए थे और घर में ताला लगा हुआ था. इसका फायदा चोरों ने उठाया. 

27-28 मई की रात चोर घर के भीतर घुस गये और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के लगभग 15 लाख के जेवर पर अपना हाथ साफ कर लिया. सुबह जब परिवार के लोग वापस घर आए तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए. भीतर अलमारी और लॉकर का भी ताला टूटा था.

इसी दौरान पड़ोस में लगे सीसीटीवी कैमरे को पुलिस ने खंगाला तो एक युवक घर के भीतर आते-जाते दिखा. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. चोर मोहम्मद अहमद आजाद नगर का रहने वाला था.  

पूछताछ के दौरान उसने चोरी की घटना को स्वीकार कर लिया. इसी के साथ महेवाघाट थाना क्षेत्र के निखोदा गांव में रहने वाले इनकम टैक्स ऑफिसर दिनेश नारायण मिश्रा और पड़ोसी दलजीत सिंह के घर हुई चोरी के मामले का भी खुलासा हो गया.
 

Previous articleसिद्धू मूसेवाला मर्डर को 1 साल पूरा:पंजाब पुलिस ने कहा
Next articleसमाधि पर उमड़ते फैंस…एक साल बाद ऐसा है सिद्धू मूसेवाला का गांव मूसा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here