राउत बोले-अमेठी जीतना भी मुश्किल
  • Hindi News
  • National
  • Priyanka Gandhi Vs PM Modi; Sanjay Raut On Varanasi Lok Sabha Seat Candidates

राउत बोले- मोदी को हरा सकती हैं प्रियंका:वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं, भाजपा के लिए रायबरेली-अमेठी जीतना भी मुश्किल

शरद-अजित की मुलाकात पर संजय राउत बोले- PM मोदी और नवाज शरीफ भी तो मिले थे। - Dainik Bhaskar

शरद-अजित की मुलाकात पर संजय राउत बोले- PM मोदी और नवाज शरीफ भी तो मिले थे।

शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत ने दावा किया है कि अगर प्रियंका गांधी आगामी लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी तो पक्का जीत जाएंगी। वाराणसी के लोग प्रियंका गांधी को चाहते हैं।

संजय राउत ने सोमवार (14 अगस्त) को यह भी दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए वाराणसी के अलावा रायबरेली और अमेठी सीट जीतना काफी मुश्किल है। वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी लगातार दो बार से जीतते आ रहे हैं। इस बार भी वे यहीं से चुनाव लड़ेंगे।

रायबरेली और अमेठी कांग्रेस की परंपरागत सीट मानी जाती है। साल 1999 में सोनिया गांधी यहां से पहली बार सांसद बनी थीं। उसके बाद से उनकी जीत का सिलसिला जारी है। वहीं, राहुल गांधी अमेठी सीट पर जीतते रहे, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी उन्हें करीब 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराकर पहली बार लोकसभा पहुंचीं।

PM मोदी और नवाज शरीफ मिल सकते हैं तो शरद-अजित क्यों नहीं
वहीं, शरद पवार और अजित पवार के बीच सीक्रेट मुलाकात पर राउत ने कहा- अगर PM मोदी और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मिल सकते हैं तो शरद और अजित क्यों नहीं मिल सकते?

राउत ने ये भी कहा कि शरद का अजित से मिलना गलत नहीं है। अजित पवार उनके भतीजे भी हैं, इसे सिर्फ राजनीति से ना जोड़ें। शरद पवार महाराष्ट्र की राजनीति के भीष्म पितामह हैं। भाजपा के नेता लोगों को गुमराह करके शरद की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

शनिवार को चाचा-भतीजे की सीक्रेट मीटिंग हुई थी
शनिवार (12 अगस्त) की शाम को कोरेगांव पार्क इलाके के लेन नंबर 3 स्थित एक बिजनेसमैन के बंगले पर शरद और अजित की मुलाकात हुई थी। संजय राउत ने इस पर कहा- मुझे लगता है शरद पवार ने अजित को I.N.D.I.A की तीसरी बैठक के लिए न्यौता दिया है।

2 जुलाई को अजित पवार नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के आठ विधायकों के साथ भाजपा-शिवसेना (एकनाथ शिंदे) के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में शामिल हो गए थे। गठबंधन सरकार में उन्हें दूसरा डिप्टी CM बनाया गया। देवेन्द्र फडणवीस पहले से महाराष्ट्र के डिप्टी CM हैं। NCP में फूट पड़ने के बाद शरद और अजित की ये चौथी मुलाकात थी।

सूत्रों के मुताबिक, बिजनेसमैन अतुल चोरडिया के बंगले से निकली इस गाड़ी में अजित पवार मौजूद थे।

सूत्रों के मुताबिक, बिजनेसमैन अतुल चोरडिया के बंगले से निकली इस गाड़ी में अजित पवार मौजूद थे।

शरद पवार बोले- हमारी पार्टी कभी भाजपा के साथ नहीं जाएगी
इस बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दो गुटों में बटी NCP एक बार फिर से एकजुट हो सकती है। रविवार को NCP चीफ शरद पवार ने भतीजे अजित पवार से सीक्रेट मीटिंग पर कहा- अपने भतीजे के साथ मिलने में क्या दिक्कत है? हम लोग किसी और के आवास पर मिले थे। फिर यह मीटिंग सीक्रेट कैसे हो सकती है?

पवार ने कहा कि कुछ शुभचिंतक मुझे मनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन हमारी पार्टी कभी भाजपा के साथ नहीं जाएगी। BJP के साथ कोई भी जुड़ाव NCP की पॉलिसी में फिट नहीं बैठता है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

जुलाई में अलगाव के बाद शरद-अजित की तीन बार मुलाकात हुई

  • 14 जुलाई: महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने NCP प्रमुख शरद पवार से उनके घर पर मुलाकात की थी। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि अजित अपनी चाची प्रतिभा पवार (शरद पवार की पत्नी) से मिलने गए थे, जिन्हें एक सर्जरी के बाद 14 जुलाई को अस्पताल से छुट्टी मिली थी।
  • 16 जुलाई: अजित पवार विधायकों के साथ शरद पवार से मिले थे। तब प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि हमने पैर पकड़कर शरद पवार जी का आशीर्वाद लिया। हमने उनसे NCP में एकजुटता और मजबूती को लेकर अपनी बातें रखीं।
  • 17 जुलाई: लगातार दूसरे दिन अजित पवार अपने चाचा शरद पवार से मिलने मुंबई के NCP ऑफिस वाईबी चव्हाण सेंटर पहुंचे। उनके साथ उनके गुट के NCP विधायक भी थे। मुलाकात के बाद प्रफुल्ल पटेल ने कहा- कल मानसून सत्र शुरू होने से पहले हमने उनसे आशीर्वाद लिया था। आज सत्र शुरू होने पर हमने दोबारा पवार साहब का आशीर्वाद लिया।

प्रियंका गांधी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

रॉबर्ट वाड्रा बोले- प्रियंका गांधी को संसद में होना चाहिए
सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर नकारात्मक राजनीति करने का आरोप लगाया है। वाड्रा ने कहा- स्मृति ईरानी संसद में गौतम अडाणी के साथ मेरे फोटो दिखा रही थीं। अगर मैंने अडाणी के साथ मिलकर कुछ गलत किया है तो वो सबूत दें। अपनी पत्नी प्रियंका गांधी की तारीफ करते हुए कहा वाड्रा ने कहा- उनमें एक सांसद होने की सारी योग्यताएं हैं। प्रियंका गांधी को संसद में होना चाहिए वह बहुत अच्छा काम करेंगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…

Previous articleशिमला में लैंडस्लाइड से मंदिर ढहा, 5 की मौत:25 से ज्यादा लोग दबे, शिव बावड़ी मंदिर में सुबह-सुबह पूजा करने गए थे
Next articleचांद के बाद अब सूरज की स्टडी करेगा इसरो:अंतरिक्ष में तैनात करेगा आदित्य L-1 ऑब्जर्वेटरी, जल्द होगी लॉन्चिंग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here