फिर जारी होगा बारिश का सिलसिला, जानें वीकेंड पर कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम

देश की राजधानी नई दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बारिश और ठंडी हवाओं से सुहावना बना हुआ है. गुरुवार की सुबह तो दिल्ली-एनसीआर में कोहरे की चादर नजर आई. हालांकि, दिन के वक्त तेज धूप से थोड़ी गर्मी लोगों को झेलनी पड़ी. अब मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम में बदलाव की बात कही है. मौसम विभाग की मानें तो वीकेंड पर दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

IMD ने दी ये जानकारी
मौसम विभाग की मानें तो आज शाम या रात से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जिस कारण से दिल्ली-एनसीआर में 06 और 07 मई में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में एक बार फिर बारिश का दौर देखने को मिल सकता है. 

दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 18 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. वहीं, आज दिल्ली में आंशिक तौर पर बादल छाए रह सकते हैं. अगर 06 मई यानी शनिवार की बात करें तो न्यूनतम तापमान 19 और अधिकतम तापमान 34 डिग्री रह सकता है. वहीं, नई दिल्ली में शनिवार और रविवार को हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है. 

एनसीआर के मौसम का हाल
गाजियाबाद:
गाजियाबाद में आज न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है. वहीं, गाजियाबाद में सुबह के वक्त आसमान साफ रहेगा, लेकिन शाम होते होते आंशिक तौर पर बादल छा सकते हैं. वहीं, शनिवार और रविवार को गाजियाबाद में गरज के साथ एक या दो बार बारिश हो सकती है. अगर तापमान की बात करें तो शनिवार न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है. 

गौतमबुद्ध नगर: मौसम विभाग की मानें तो गौतमबुद्ध नगर में भी शनिवार और रविवार को हल्की बारिश देखी जा सकती है.अगर तापमान की बात करें तो शनिवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री रह सकता है. वहीं, रविवार को अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. आज की बात करें तो न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

गुरुग्राम: मौसम विभाग की मानें तो आज गुरुग्राम में हल्की बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 06 और 07 मई को गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है. इसी के साथ, शनिवार और रविवार को गुरुग्राम में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

Previous articleतीर्थ स्थल पावागढ़ में बड़ा हादसा:विश्राम स्थल का गुंबद टूटकर रैन बसेरा पर गिरा; एक महिला की मौत, 8 घायल
Next articleअमेरिका में कपूरथला के युवक की हत्या:वैंकूवर सिटी में गैस स्टेशन के स्टोर में घुसे लुटेरों ने मारी गोली, मांग पूरी करने के बावजूद मार दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here