दिल्ली में बारिश तो बिहार में हीटवेव! जानें देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम

जून के शुरुआती हफ्ते के बीतने के साथ ही लोगों को मॉनसून की बारिश का इंतजार है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो केरल में अभी मॉनसून की एंट्री में वक्त है. इस बीच देश के कुछ राज्यों में हीटवेव की स्थिति देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़त देखी जाएगी. वहीं, मध्य भारत के इलाकों में 2 से 3 डिग्री की बढ़त दर्ज की जा सकती है. 

इन राज्यों में हीटवेव का कहर
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बिहार में आज यानी 07 जून से 10 जून के बीच भीषण हीटवेव की स्थिति देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, पश्चिम बंगाल, पूर्वी झारखंड, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना में भी आज हीटवेव की स्थिति रह सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के भी कुछ हिस्सों में हीटवेव की स्थिति रह सकती है. 

नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री रह सकता है. वहीं, नई दिल्ली में बादल छाए रहने की उम्मीद है और हल्की बारिश भी देखने को  मिल सकती है. 08 जून को नई दिल्ली में अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

दिल्ली में आज कितना रहेगा तापमान?

Delhi Weather Update
Delhi Weather Update

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, लखनऊ में आज आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आने वाले दिनों में लखनऊ के अधिकतम तापमान में बढ़त देखने को मिलेगी. गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज गाजियाबाद में भी आसमान साफ रहेगा. 

इन राज्यों में बारिश
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज लक्षद्वीप, केरल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. वहीं, पश्चिमी हिमालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम और तटीय कर्नाटक में भी एक या दो बार हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है. इसी के साथ, राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है. 

Previous article20 साल में ड्रग्स की सबसे बड़ी जब्ती:NCB ने 6 तस्करों को पकड़ा, 15 हजार LSD पैकेट जब्त; डार्क बेव से करते थे सौदा
Next articleरूस में भारतीय यात्रियों को सूप-रोटी मिली, जमीन पर सोए:अमेरिका जाते वक्त इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी, एअर इंडिया ने दूसरी फ्लाइट भेजी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here