पंजाब CM-गवर्नर में छिड़ी जंग:पुरोहित बोले

जालंधर12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित और सीएम भगवंत मान। - Dainik Bhaskar

पंजाब के गवर्नर बीएल पुरोहित और सीएम भगवंत मान।

पंजाब में एक बार फिर से राज्यपाल और मुख्यमंत्री आमने-सामने हो गए हैं। विधानसभा में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित पर मुख्यमंत्री ने हेलिकॉप्टर, यूनिवर्सिटी को लेकर तंज कसे थे। जिसका बुधवार को राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री सभी प्रकार की गरिमा-परंपराओं का उल्लंघन कर राज्यपाल का मजाक उड़ा रहा है।

उन पर हेलिकॉप्टर को लेकर तंज कस रहा है। उन्होंने कहा कि एक तो वह अब जब तक पंजाब में है सरकार का हेलिकॉप्टर प्रयोग नहीं करेंगे। पहले भी उन्होंने तीन-चार बार ही हेलिकॉप्टर प्रयोग किया है वह भी बार्डर पर जाने के लिए। हेलिकॉप्टर पर सिर्फ मुख्यमंत्री का ही अधिकार नहीं है। वह अकेले हेलिकॉप्टर में नहीं गए थे।

जब बॉर्डर बेल्ट में गए थे तो उनके साथ पंजाब के मुख्य सचिव और डीजीपी भी साथ में गए थे। लेकिन अब उन्होंने तय कर लिया है कि अब सरकारी हेलिकॉप्टर का प्रयोग नहीं करेंगे।

मेरे सवालों के जवाब दे दें CM
राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि मुख्यमंत्री बेशक मेरा मजाक उड़ाएं, क्योंकि उन्हें पद की गरिमा का तो ख्याल है नहीं। लेकिन वह उन्हें उनके पूछे गए सवालों का पहले जवाब दे दें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने मेरे पत्रों को प्रेम पत्र कहकर मजाक उड़ाया। गवर्नर ने कहा कि पूछना उनका अधिकार है और जवाब देना सीएम की ड्यूटी।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश अनुसार और संवैधानिक रूप से मुख्यमंत्री राज्यपाल के पूछे गए सवालों का जवाब देने के लिए बाध्य हैं। सीएम जो भी भाषा का इस्तेमाल करना चाहते हैं करें, लेकिन अगर वह कुछ असंवैधानिक करते हैं, तो मैं इसे रोक दूंगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से कोई निजी जानकारी नहीं मांगी गई थी।

एक भी बात बताएं जिसमें उन्होंने बाधा उत्पन्न की हो
राज्यपाल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने मुझ पर पंजाब विश्वविद्यालय मामले में हरियाणा का पक्ष लेने का आरोप लगाया।सरकार ने पांच साल में पंजाब यूनिवर्सिटी को 203 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। जबकि 696 करोड़ रुपए का भुगतान किया जाना था। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को दोष देना अनुचित है।

उन्होंने चुनौती दी कि कोई एक बिंदु बताएं जिससे सरकार के काम में बाधा उत्पन्न हुई हो। एक मंत्री को हटाने की बात हो रही थी क्योंकि वह गलत कर रहे थे। उन्होंने सवाल किया कि क्या मंत्री को हटाया गया है?

ये खबर भी पढ़ें:-

पंजाब विधानसभा में RDF पर केंद्र के खिलाफ प्रस्ताव पास: मान बोले- गुरबाणी फ्री प्रसारित होगी; यूनिवर्सिटीज में गवर्नर की जगह CM चांसलर होंगे

पंजाब विधानसभा के स्पेशल सेशन के दूसरे दिन की कार्यवाही 3 प्रस्तावों की मंजूरी के साथ खत्म हुई। इस दौरान रूरल डेवलपमेंट फंड (RDF) जारी न करने पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रस्ताव पास किया गया। गुरुद्वारा एक्ट 1925 संशोधन बिल भी विपक्षियों के विरोध के बाद पास हो गया। वहीं पंजाब यूनिवर्सिटीज लॉ एमेंडमेंट बिल पास किया गया, जिसमें गवर्नर की जगह CM चांसलर होंगे (पूरी खबर पढ़ें)

Previous articlePM मोदी ने UN में किया योग…देखें PHOTOS:महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी; 135 देशों के प्रतिनिधि शामिल हुए
Next articlePakistan Goalie Trolled After His Huge Blunder Hands Chhetri A Goal

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here