63 साल बाद क्रश को किया प्रपोज! हाईस्कूल में हुआ था प्यार, अब…

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग कपल की लव स्टोरी चर्चा में है. करीब 63 साल बाद दोनों फिर से मिले हैं. पहली बार उनकी मुलाकात तब हुई थी, जब वे हाईस्कूल में पढ़ रहे थे. पढ़ाई के दौरान ही उनके बीच प्यार हुआ. मगर निजी कारणों से कपल अलग हो गए थे. अब इतने सालों बाद उनकी शादी होने जा रही है.  

दरअसल, ये कहानी है अमेरिका में रहने वाले 78 साल के थॉमस मैकमीकिन और नैन्सी गैम्बेल की. दोनों 60 के दशक में एक दूसरे से मिले थे. नैन्सी को देखते ही थॉमस उन्हें दिल बैठे. उस वक्त वे हाईस्कूल में पढ़ रहे थे. समय के साथ वे करीब आने लगे. लेकिन स्कूल खत्म होने के बाद अलग-अलग कॉलेजों में एडमिशन लेने के कारण बिछड़ गए. हालांकि, कभी-कभार दोनों साथ घूमने या पार्टी करने चले जाया करते थे.  

लेकिन शादी के बाद उनका मिलना बंद हो गया. नैन्सी व थॉमस ने अलग-अलग शादी कर ली. सालों तक उनके बीच कोई संपर्क नहीं हुआ. लेकिन 2012 में 50वें हाईस्कूल रीयूनियन में वे एक बार फिर से मिले. बातचीत हुई लेकिन दूरी बनी रही. मगर 2022 के आखिर में किस्मत ने पलटी मारी और कपल फिर से मिल गए. 

एयरपोर्ट पर मिले कपल

नैन्सी के पति गुजर चुके थे. थॉमस की पत्नी भी नहीं रहीं. ऐसे में कपल ने लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया. इसके लिए दोनों के फैमिली मेंबर्स भी राजी हो गए. यहां तक कि खुद उन्होंने पहल भी की और मुलाकात का वेन्यू रखा गया Tampa International Airport. थॉमस ने कैलिफोर्निया में रहने वाली नैन्सी के लिए प्लेन का टिकट भेजा. 

नैन्सी व थॉमस

पिछले हफ्ते नैन्सी टाम्पा एयरपोर्ट पहुंची तो थॉमस ने घुटने के बल बैठकर उन्हें प्रपोज किया. इस दौरान दोनों के रिश्तेदार मौजूद रहे. अब कपल जल्द शादी की योजना बना रहा है. उनकी फोटोज वायरल हो रही हैं. उन्होंने ‘फॉक्स 13’ को बताया कि वे बीते सोमवार को शॉपिंग करने गए थे और अब कैलिफोर्निया में शादी करने की योजना बना रहे हैं. 

थॉमस कहते हैं- नैन्सी मेरी क्रश थी. वह एक खूबसूरत और अच्छे दिल वाली महिला है. हमने कॉलेज में डेटिंग की लेकिन बाद में संपर्क टूट गया. मगर किस्मत से फिर से मिल गए. लगता है कि हम एक-दूसरे के लिए ही बने थे. मैं अपना बचा जीवन नैन्सी के साथ बिताना चाहता हूं. वहीं, नैन्सी ने कहा- हमने बातचीत, ईमेल और टेक्स्टिंग शुरू की है. हमारे पास जीवन का लंबा अनुभव है. 
 

Previous articleWho Is Bas de Leede, Son Of Former Netherlands Captain Who Dismissed Sachin Tendulkar In 2003 ODI World Cup
Next articleव्हाट्सऐप पर बिक रहा शेर का बच्चा:वाइल्ड लाइफ विभाग की शिकायत पर FIR दर्ज ; शावक की न रिकवरी, न ही कोई पता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here