चंडीगढ़3 दिन पहले
- कॉपी लिंक

किसान आंदोलन के दौरान जिस तरह की बैरिकेडिंग दिल्ली की सीमाओं पर की गई थी, उसी तरह की बैरिकेडिंग आज चंडीगढ़ जाने वाली सड़कों पर की गई है।
पंजाब-हरियाणा समेत उत्तर भारत की 16 किसान यूनियनों के चंडीगढ़ मार्च को देखते हुए शहर का पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है। पंजाब-हरियाणा समेत अन्य राज्यों में बाढ़ की वजह से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए किसानों ने चंडीगढ़ के सेक्टर-17 स्थित परेड ग्राउंड में पक्का मोर्चा लगाने का ऐलान किया है।
दूसरी ओर चंडीगढ़ पुलिस ने मोहाली और पंचकूला जिला प्रशासन के साथ मिलकर किसानों को शहर में घुसने से रोकने की तैयारी कर रखी है। चंडीगढ़ के मोहाली और पंचकूला बॉर्डर सील किए जा चुके हैं। शहर की तरफ आने वाले तकरीबन 27 रास्तों पर बैरिकेडिंग के अलावा चंडीगढ़ पुलिस के तकरीबन 4 हजार जवान वाटर कैनन के साथ तैनात है। पैरामिलिट्री और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को भी लगाया गया है।
मोहाली पुलिस के 1500 जवानों की ड्यूटी भी दोनों शहरों के बॉर्डर पर लगाई गई है। किसानों को रोकने की जिम्मेदारी DSP लेवल के अफसरों को दी गई है। पुलिस सभी तरह की गाड़ियों के साथ-साथ चंडीगढ़ जाने वाली बसों को रोककर एक-एक सवारी की चैकिंग कर रही है।
तस्वीरों में देखिए किसानों को रोकने की पुलिस की तैयारी…

चंडीगढ़ में हर राउंड अबाउट पर पुलिस जवानों की टुकड़ी तैनात की गई है।

SP-SSP स्तर के पुलिस अधिकारी खुद हर नाके पर जाकर पुलिस कर्मियों को निर्देश दे रहे हैं। हालातों का जायजा ले रहे है। नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों से बातचीत करते पुलिस अधिकारी।

चंडीगढ़ में एंट्री करने वाली हर गाड़ी की चैकिंग हो रही है। लोगों के पहचान पत्रों की जांच जारी है। उनका सामान तक खंगाला जा रहा है। नाके पर एक कार की चैकिंग करते पुलिस कर्मी।

कई जगहों पर ट्रक और डंपर भी पुलिस ने खड़े किए हैं, ताकि उन्हें सड़क के बीचों-बीच पार्क करके रास्ता ब्लॉक किया जा सके।

हर नाके पर DSP स्तर के अधिकारियों को तैनात करके निर्देश दिए गए हैं कि चाहे कुछ हो जाए, चंडीगढ़ में पंजाब हरियाणा के किसान घुसने नहीं चाहिएं। नाके पर तैनात कर्मियों को निर्देश देते पुलिस अधिकारी।

पुलिस जवानों के साथ महिला कर्मियों की टुकड़ी अलग से तैनात की गई है। स्पेशल फोर्स और पैरामिल्ट्री फोर्स को तुरंत एक्शन लेने के निर्देश दिए गए हैं।

पंचकूला की तरफ से चंडीगढ़ में आने वाले रास्तों पर बैरिकेडिंग लगाकर पुलिए तैनात की गई है। DSP स्तर के अधिकारी हर रास्ते पर खुद टीम के साथ ड्यूटी दे रहे हैं।

चंडीगढ़ में पुलिस जवानों की टुकड़ियां बनाकर उन्हें अलग-अलग राउंड अबाउट की जिम्मेदारी सौंपी गई है। किसानों के झुंड को देखते ही हिरासत में लिए जाने के आदेश हैं7

चंडीगढ़ में हाईवे पर पैरामिल्टी फोर्स की टुकड़ी तैनात की गई है, ताकि हरियाणा की तरफ से किसान चंडीगढ़ में घुसने की कोशिश करें तो उनका वहीं पर दमन किया जा सके।

चंडीगढ़ में सेक्टरों के अंदर भी बैरिकेड लगाकर पुलिस और स्पेशल फोर्स तैनात है, जो हर आने वाले पर नजर रखे हुए हैँ। लोगों की ID चैक की जा रही है। सामान की तलाशी ली जा रही है।

चंडीगढ़ में घुसने के लिए किसान सड़क पर डेरा डालकर बैठे हैं, जिन्हें चारों तरफ से पुलिस ने घेर रखा है। सड़क के बीचों-बीच बैरिकेड लगाकर दोनों तरफ पुलिस जवान चेन बनाकर खड़े हैं।

हरियाणा की तरफ से अंबाला रेंज के IG शिबाज कविराज मोर्चा संभाले हुए हैं। किसी भी किसान को शंभु बॉर्डर से यहां से क्रॉस नहीं करने दिया जा रहा है। इसके लिए बैरिकेड लगाकर रास्ता रोका गया है।