पीएम नरेंद्र मोदी की आज अजमेर में जनसभा:ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करने पहुंचेंगे, 1470 शक्ति केंद्रों पर फोकस

अजमेर22 दिन पहले

  • कॉपी लिंक
मोदी ने अजमेर से राजस्थान में महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। - Dainik Bhaskar

मोदी ने अजमेर से राजस्थान में महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राजस्थान में भाजपा का चुनावी अभियान शुरू किया। अजमेर में चुनावी सभा में उन्होंने कहा- कांग्रेस विकास की योजनाओं में 85 फीसदी कमीशन खाने वाली पार्टी है। कांग्रेस लूटने में किसी के साथ भेदभाव नहीं करती है। गरीब हो, वंचित हो, आदिवासी हो, दलित हो, अल्पसंख्यक हो, सबको समान भाव से लूटती है। बता दें कि केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के मौके पर भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत अजमेर से की गई है।

PM ने सभा में कहा- कांग्रेस ने करोड़ों महिलाओं और बच्चों के साथ खिलवाड़ किया। जब कांग्रेस की सरकार थी तब देश में टीकाकरण का दायरा 60% ही पहुंच पाया। तब 100 में 40 महिलाएं और बच्चे ऐसे होते थे, जिनको जीवनरक्षक टीके नहीं लग पाते थे। यदि अभी कांग्रेस सरकार होती तो कोरोना का टीका सबको लगाने में 40 साल लग जाते।

ये नवनिर्माण का दौर चल रहा है। 2014 से पहले पूरे देश में जनता भ्रष्टाचार के विरुद्ध सड़क पर उतरी हुई थी। बड़े शहरों में आए दिन आतंकी हमले होते थे, सीमा पर कांग्रेस सरकार सड़कें बनाने से डरती थी।

पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में की पूजा
जनसभा से पहले PM मोदी पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। ब्रह्मा मंदिर के पुजारियों ने उनका साफा पहनाकर स्वागत किया। मोदी ने यहां आरती और परिक्रमा करने के बाद मंदिर के बारे में पुजारियों से बातचीत भी की। मंदिर में दर्शन के बाद मोदी कायड़ विश्राम स्थली पहुंचे।

पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पुजारियों ने साफा पहनाकर मोदी का स्वागत किया।

पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर में पुजारियों ने साफा पहनाकर मोदी का स्वागत किया।

मोदी के भाषण की बड़ी बातें….

1- कांग्रेस की घोषणा लागू करो तो दिवाला निकल जाए
कांग्रेस ने 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करने की गारंटी दी थी। 2018 से राजस्थान में सरकार में हैं, आज तक गारंटी पूरी नहीं हुई। ये जो गारंटी देते हैं, उसे यदि अमल में लाया जाए तो दिवाला निकल जाए, इसलिए राजस्थान को कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है।

2- कांग्रेस की गारंटी विश्वासघात
कांग्रेस की गारंटी देने की आदत पुरानी है। उन्होंने 50 साल पहले ही गरीबी हटाने की गारंटी दी थी, यह देश के साथ सबसे बड़ा विश्वासघात था। अब दुनिया के एक्सपर्ट कह रहे हैं कि भारत अतिगरीबी को समाप्त करने के बहुत निकट है। राजस्थान में लाखों महिलाओं और बच्चों को बचाने का काम बीजेपी सरकार ने किया।

3- 9 करोड़ परिवार तक नल कनेक्शन पहुंचाया
2014 तक 18 करोड़ ऐसे परिवार थे, जिनके पास पाइप से पानी का कनेक्शन नहीं था। हमने पूरे देश में 9 करोड़ परिवार तक नल-जल कनेक्शन पहुंचाया है। यदि कांग्रेस की सरकार होती तो यह काम करने में 20 साल और लग जाते।

4- वन रैंक वन पेंशन के नाम पर सैनिकों से धोखा
कांग्रेस ने वीरों की धरती और यहां के वीरों के साथ हमेशा धोखा किया है। कांग्रेस ही है जो चार दशक तक वन रैंक वन पेंशन के नाम पर सैनिकों के साथ विश्वासघात करती रही है। भाजपा सरकार न होती तो यह फायदा किसी को नहीं मिलता।

5- यह भारत का दशक, भारत की सदी
ये भारत के ही लोग है, जिनकी वजह से दुनिया कह रही है यह भारत का दशक है भारत की सदी है। भारत की यह कामयाबी कुछ लोगों को पच नहीं रही है। तीन दिन पहले देश को नया संसद भवन मिला, लेकिन कांग्रेस और इसके जैसे कुछ दलों ने इस पर भी राजनीति का कीचड़ उछाला।

मंच के पोस्टर में वसुंधरा राजे को मिली जगह
मोदी की सभा वाले मंच पर पोस्टर में वसुंधरा राजे को भी जगह दी गई। उनके अलावा सीपी जोशी व राजेंद्र राठौड़ के चेहरे भी पोस्टर पर नजर आए। पोस्टर के दूसरे सिरे पर पीएम मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तस्वीर लगाई गई।

पीएम मोदी की सभा के लिए तैयार स्टेज। यहां लगे पोस्टर में वसुंधरा को जगह देने के भी सियासी मायने हैं।

पीएम मोदी की सभा के लिए तैयार स्टेज। यहां लगे पोस्टर में वसुंधरा को जगह देने के भी सियासी मायने हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंचे तो उनके साथ राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी थे। तिवाड़ी के मोदी के साथ होने के भी कई सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं। बीजेपी में अंदरखाने इसकी खासी चर्चा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर पहुंचे तो उनके साथ राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी थे। तिवाड़ी के मोदी के साथ होने के भी कई सियासी मतलब निकाले जा रहे हैं। बीजेपी में अंदरखाने इसकी खासी चर्चा है।

8 महीने में राजस्थान का छठा दौरा
आठ महीने में प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान में यह छठा दौरा है। 10 मई को उन्होंने सिरोही के आबूरोड में सभा की थी। इसके पहले 12 फरवरी को मोदी ने दौसा में सभा की थी। 28 जनवरी को मोदी ने भीलवाड़ा के आसींद में सभा की थी। पिछले साल 1 नवंबर को मोदी ने बांसवाड़ा के मानगढ़ धाम में सभा की थी। इससे पहले 30 नवंबर को मोदी सिरोही के आबूरोड आए थे।

नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दावा किया कि इस सभा में प्रदेश की 8 लोकसभा और 45 विधानसभा सीटों से आए लोगों सहित कुल 4 लाख लोग जुटे।

अब देखें प्रधानमंत्री की सभा से जुड़ी तस्वीरें…

मोदी का 51 किलो की बड़ी माला के साथ स्वागत किया गया।

मोदी का 51 किलो की बड़ी माला के साथ स्वागत किया गया।

मोदी ने वसुंधरा राजे से राजस्थान की राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में बातचीत की।

मोदी ने वसुंधरा राजे से राजस्थान की राजनीतिक परिस्थितियों के बारे में बातचीत की।

मोदी करीब 20 मिनट तक ब्रह्मा मंदिर में रहे।

मोदी करीब 20 मिनट तक ब्रह्मा मंदिर में रहे।

प्रधानमंत्री ने ब्रह्माजी की आरती भी की।

प्रधानमंत्री ने ब्रह्माजी की आरती भी की।

मंदिर में पुजारियों ने प्रधानमंत्री को इसके इतिहास और महत्व के बारे में जानकारी दी।

मंदिर में पुजारियों ने प्रधानमंत्री को इसके इतिहास और महत्व के बारे में जानकारी दी।

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए मंदिर को सजाया गया।

पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे के लिए मंदिर को सजाया गया।

सभा स्थल पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंचीं।

सभा स्थल पर महिलाएं भी बड़ी संख्या में पहुंचीं।

सभा में पहुंचे मदन गहलोत आकर्षण का केंद्र रहे। उन्हें देखकर लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। दरअसल सोजत सिटी के रहने वाले मदन गहलोत ने साल 2001 में मोदी (तत्कालीन गुजरात सीएम ) से प्रभावित होकर अपना गेटअप बदलकर मोदी जैसा बना लिया था।

सभा में पहुंचे मदन गहलोत आकर्षण का केंद्र रहे। उन्हें देखकर लोग मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। दरअसल सोजत सिटी के रहने वाले मदन गहलोत ने साल 2001 में मोदी (तत्कालीन गुजरात सीएम ) से प्रभावित होकर अपना गेटअप बदलकर मोदी जैसा बना लिया था।

ये भी पढ़ें-

PM बोले- मेडिकल कॉलेज बनाते तो डॉक्टर कम नहीं पड़ते:उसी मंच से CM गहलोत ने कहा- गुजरात से आगे निकल गया राजस्थान

10 मई को राजसमंद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक ही मंच से एक-दूसरे पर सियासी तंज कसा था। गहलोत ने प्रधानमंत्री से विपक्ष का सम्मान करने की बात की तो मोदी ने कांग्रेस के शासनकाल में रुके विकास कार्यों का जिक्र किया था। (पढ़ें पूरी खबर)

Previous articleकुश्ती संघ की मनमानी:पहलवान अपने मेडल सजाएं या गंगा में बहाएं, किसी को फ़र्क़ क्यों नहीं पड़ता!
Next articleचलती कार के ऊपर बैठकर शराब पी और पुश-अप किया:गुरुग्राम में 4 युवकों पर केस दर्ज, पुलिस ने काटा 6,500 रुपए का चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here